Muzaffarpur News: जातीय जनगणना कराए बिना नहीं मिलेगा योजना का सही लाभ

Muzaffarpur News बागमती बचाओ आंदोलन समर्थन समिति के जिला संयोजक सहनी ने कहा कि 1931 के बाद आज तक जातीय जनगणना नहीं हुई। अगर सरकार इस पर फैसला नहीं लेती है तो आने वाले दिन में आंदोलन होगा

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 09:38 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 09:38 AM (IST)
Muzaffarpur News: जातीय जनगणना कराए बिना नहीं मिलेगा योजना का सही लाभ
जातीय जनगणना कराए बिना नहीं मिलेगा योजना का सही लाभ।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। सिकंदरपुर कुंडल में जनहित अभियान एवं बागमती बचाओ आंदोलन समर्थन समिति की संयुक्त बैठक संयोजक नरेश कुमार सहनी की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में  जाति आधारित जनगणना क्यों एवं बागमती की धारा रोकने हेतु बागमती पर बनाए  जा रहे बांध निर्माण रोक क्यों विषय पर चर्चा की गई। जिला संयोजक सहनी ने कहा कि 1931 के बाद आज तक जातीय जनगणना नहीं हुई। चूंकि जाति के आधार पर आरक्षण दिया जाता है, स्कॉलरशिप दिया जाता है सरकारी निधि दी जाती है तथा देश की तमाम नीतियां आंकड़ों के आधार पर बनाई जाती है। आंकड़ा सही नहीं होंगे तो नीतियां सही नहीं बन सकती। वर्ष 2010 में लोकसभा में सर्वसम्मति बन गई कि देश के तमाम दलों ने  पक्ष विपक्ष  सभी शामिल हैं। एकमत होकर तय किया कि 2011 की जनगणना में जातियों के गिनती की जाएगी। मगर 2011 में जातियों की जनगणना नहीं की गई। 

पुन: 10 साल बाद 2021 में जनगणना होनी है। मगर भारत सरकार जाति आधारित जनगणना नहीं कराना चाहती है। अगर सरकार इस पर फैसला नहीं लेती है तो आने वाले दिन में आंदोलन होगा। बैठक में आनंद पटेल हेमनारायण विश्वकर्मा आलोक यादव सोनू सरकार सुनील कुमार लक्ष्मण सहनी अमरेश सहनी आदि शामिल हुए। 

chat bot
आपका साथी