पूर्वी चंपारण के चकिया से लूटा गया ट्रक एक घंटे में बरामद

मोतीपुर पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिला के चकिया के पास से लूटा गया परचून का सामान लदा ट्रक मात्र एक घटे में बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 03:30 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:30 AM (IST)
पूर्वी चंपारण के चकिया से लूटा गया ट्रक एक घंटे में बरामद
पूर्वी चंपारण के चकिया से लूटा गया ट्रक एक घंटे में बरामद

मुजफ्फरपुर। मोतीपुर पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिला के चकिया के पास से लूटा गया परचून का सामान लदा ट्रक मात्र एक घटे में बरामद कर लिया। पुलिस ने आठ संदिग्धों को भी हिरासत लिया है। मौके से जाइलो व बाइक भी जब्त की है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों में डीलर और एक पूर्व मुखिया का पुत्र भी शामिल है। सभी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रही है।

पुलिस को सूचना मिली कि पनशलवा से रसुलपुर सड़क मार्ग से शराब लदा ट्रक गुजर रहा है। इस पर दारोगा अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने रामपुर ऊगन गाव के पास से ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया। चालक मो.जिलानी ने पूछताछ में मामला लूट का निकला। जाच में ट्रक से शराब नहीं परचून का सामान निकला। इसके बाद पुलिस ने मौके से आठ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। चालक ने पुलिस को बताया कि वह यूपी के गाजियाबाद से परचून का सामान लेकर पश्चिम बंगाल के कुच बिहार जा रहा था। इस बीच रास्ते में एनएच-28 पर चकिया टोल प्लाजा के पास जाइलो व बाइक सवार चार लोगों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। ट्रक को लेकर पनशलवा चौक के पास पहुंचा। इसके बाद सभी ट्रक को लेकर मंसूरपुर चलने को कहा। जबरन गाड़ी को मंसूरपुर रूट में ले गए। चालक की माने तो उसकी हत्या भी हो सकती थी। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसमें एक पूर्व मुखिया का पुत्र और डीलर भी है। एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हिरासत में लिए गए मो.लड्डू से ट्रक मालिक से लेनदेन को लेकर विवाद है। जाच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

chat bot
आपका साथी