पूर्वी चंपारण में रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, ट्रेनों का परिचालन बाधित, विद्युत आपूर्ति प्रभावित

Indian Railway सूचना मिलने के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ नरेश कुमार अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच पेड को कटवा कर ट्रैक खाली कराया। इसके बाद तकरीबन एक घंटे बाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हुआ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:44 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, ट्रेनों का परिचालन बाधित, विद्युत आपूर्ति प्रभावित
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के जीवधारा-मधुछपरा के समीप चलती ट्रेन के इंजन पर पेंड की शाखा टूट कर गिरने से खड़ी ट्रेन।

पूर्वी चंपारण, जासं। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर गुरुवार की सुबह आई तेज आंधी व बारिश के कारण बापूधाम मोतिहारी-सेमरा तथा जीवधारा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ के गिर जाने से ट्रेनों का पारिचालन बाधित हो गया। सूचना मिलने के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ नरेश कुमार अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच पेड को कटवा कर ट्रैक खाली कराया। इसके बाद तकरीबन एक घंटे बाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हुआ। जबकि, रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी-जीवधारा स्टेशन के बीच आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इसके कारण आवागमन में परेशानी हुई। इसे विद्युत विभाग के इंजीनियरों ने तुरंत ठीक कर दिया। इस दौरान हावड़ा-रक्सौल अप 03021 मिथिला एक्सप्रेस स्पेशल, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज अप 05215 स्पेशल एक्सप्रेस तकरीबन एक घंटे बिलंब बापूधाम स्टेशन से खुली। जबकि कई मालगाडिय़ों भी रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही।

इंजन पर पेड़ की शाखा गिरने से चार घंटे बाधित रहा परिचालन

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर जीवधारा मधुछपरा के समीप चलती ट्रेन के इंजन पर पेड़ की शाखा टूटकर गिर पड़ी। शाखा इंजन को चला रहे विद्युत के तार पर गिर इंजन पेंटों में फंस गई। इससे शॉर्ट सर्किट उत्पन्न हुई व विद्युत सप्लाई ऑटोमेटिक बंद हो गई। इसके कारण इंजन रुक गई। ङ्क्षसगल लाइन होने के कारण रेलखंड पर सुबह 5.30 बजे से 9.10 बजे तक परिचालन बंद रहा। घटना के दो घंटे बाद बिजली विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंच विद्युत सप्लाई को आरंभ किया। इस बीच रेल खण्ड के पीपरा, जीवधारा व मोतिहारी स्टेशन पर अन्य गाडिय़ां खड़ी रहीं। बताया जाता है कि 5260 फास्ट पैसेंजर नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जा रही थी। जीवधारा-मधुछपरा गुमटी संख्या 156 के समीप गुरुवार अहले सुबह आई आंधी-तूफान के चपेट में आकर पेड़ की एक डाली टूट कर उसके चलती इंजन पर गिर गई। इसकी सूचना पीडब्ल्यूआई मनीष कुमार और रेलवे विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार को दी गई। कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि इंजन पर गिरी डाली पेनटों में फंस गई थी। ब्लॉग कट लेकर पेंटो से टहनी हटाकर परिचालन आरंभ कराया गया है।

chat bot
आपका साथी