पुणे-मुंबई से आने-जाने वाली दस ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

कोरोना संक्रमण के बावजूद महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 01:32 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 01:32 AM (IST)
पुणे-मुंबई से आने-जाने वाली दस ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी
पुणे-मुंबई से आने-जाने वाली दस ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण के बावजूद महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों की सुविधा का देखते हुए रेलवे ने पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दानापुर, दरभंगा व भागलपुर के बीच चलाई जा रहीं 10 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की है।

- 01331 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 04, 07, 11 एवं 14 जून को पुणे से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01332 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 05, 08, 12 एवं 15 जून को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 03 एवं 10 जून को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 05 एवं 12 जून को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 06 एवं 13 जून को वाया डीडीयू, सासाराम, गया के रास्ते पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 08 एवं 15 जून को अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए पूर्व-मध्य रेल के गया, सासाराम, डीडीयू जंक्शन के रास्ते भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन 03 एवं 10 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 04 एवं 11 जून को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 01, 08 एवं 15 जून को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी।

- 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल से 03, 10 एवं 17 जून को दरभंगा से प्रस्थान करेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा।

chat bot
आपका साथी