शहर में चौतरफा ट्रैफिक जाम से परेशान रहे लोग

शहर के विभिन्न इलाकों में सोमवार को चौतरफा ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 02:10 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 02:10 AM (IST)
शहर में चौतरफा ट्रैफिक 

जाम से परेशान रहे लोग
शहर में चौतरफा ट्रैफिक जाम से परेशान रहे लोग

मुजफ्फरपुर : शहर के विभिन्न इलाकों में सोमवार को चौतरफा ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। जाम के कारण लोग काफी परेशान रहे। स्थिति ऐसी बन गई थी कि सरैयागंज से कंपनीबाग रोड में पैदल चलने की जगह नहीं थी। इसी में एंबुलेंस भी फंसी थी। बता दें कि प्रत्येक सोमवार को शहर में भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। यातायात में तैनात पदाधिकारियों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। हर सप्ताह लोग इसी तरह जाम को झेलते रहते हैं। बेहतर व्यवस्था करने का दावा कागज पर ही रह जाता है। सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, जूरन छपरा, अखाड़ाघाट रोड, जीरोमाइल, भगवानपुर, अघोरिया बाजार आदि कई इलाकों में लोग पूरे दिन जाम से जूझते रहे। मोतीझील से स्टेशन रोड में जल जमाव के बीच आगे निकलने की आपाधापी में लोग फंसते रहे। नो इंट्री में ट्रैक्टर का परिचालन : ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति यह है कि शहर में नो इंट्री में धड़ल्ले से ट्रैक्टर का परिचालन किया जाता है। मिठनपुरा चौक से लेकर एमडीडीएम रोड में हर दिन ट्रैक्टर का परिचालन हो रहा है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। प्रतीत हो रहा कि पुलिस की मिलीभगत से नो इंट्री में शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैक्टर व अन्य बड़े वाहनों का परिचालन जारी है। यातायात डीएसपी रवींद्रनाथ सिंह ने बताया कि सोमवार को जाम की समस्या बन जाती है। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार पहल की जा रही है। नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने को लेकर तैनात जवानों को निर्देश दिया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी