मुआवजे को लेकर किया घंटों सड़क जाम

- 31 दिसंबर को सड़क हादसे में जख्मी की मौत के बाद लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन। जासं. म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 01:03 AM (IST)
मुआवजे को लेकर किया घंटों सड़क जाम
मुआवजे को लेकर किया घंटों सड़क जाम

- 31 दिसंबर को सड़क हादसे में जख्मी की मौत के बाद लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन जासं., मुजफ्फरपुर : सड़क हादसे में जख्मी एक युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने कच्ची-पक्की में एनएच को जाम कर दिया। लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे। इस दौरान नाराज लोगों ने एनएच पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। आंदोलन के कारण वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लग गई। घटना की सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा ने आंदोलनकारियों को समझाया। इसके बाद लोग सड़क से उतरे।

बताया गया है कि सकरा थानाक्षेत्र के हरपुर निवासी दिवाकर चौधरी कच्ची-पक्की इलाके में रहते थे। 31 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने शनिवार की रात दम तोड़ दिया। दिवाकर के मौत की सूचना पर लोग आंदोलित हो गए। हालांकि, बाद में थानाध्यक्ष ने सीओ से बात करा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिला स्थिति को नियंत्रित किया। साहेबगंज : थाना क्षेत्र के प्रतापपट्टी वार्ड नंबर 5 निवासी 22 वर्षीय चंदन कुमार का पोस्टमार्टम से शव पहुंचते साहेबगंज में कोहराम मच गया। स्वजनों व ग्रामीणों ने केशव चौक पर शव के साथ स्टेट हाईवे 74 को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष राजू कुमार के आश्वासन पर तीन घंटे बाद आवागमन सामान्य हो सका। बता दें कि सरैया थाना के जैतपुर ओपी अंतर्गत धनुपरा चवर से शनिवार को चंदन का शव बरामद हुआ था। इस संबंध में मृतक के भाई तुलसी दास ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाते हुए रविवार को साहेबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जहा नावानगर निजामत निवासी गणेश राम, उमेश राम,महेश राम, सोनू राम, रंभा देवी, पिंकी कुमारी, सरैया थाना के धनुपरा निवासी पिंकी कुमारी के मामा व ममेरा भाई, रामपुर असली निवासी राहुल राम को आरोपित किया। एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपित उमेश राम तथा गणेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पिंकी कुमारी और उसकी मा रंभा देवी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। -

chat bot
आपका साथी