विद्युत आपूर्ति को लेकर फोरलेन किया जाम

गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी चौक पर बिजली आपूíत को लेकर उपभोक्ताओं ने फोरलेन जाम कर यातायात बाधित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 01:41 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 01:41 AM (IST)
विद्युत आपूर्ति को लेकर फोरलेन किया जाम
विद्युत आपूर्ति को लेकर फोरलेन किया जाम

मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी चौक पर बिजली आपूíत को लेकर उपभोक्ताओं ने फोरलेन जाम कर यातायात बाधित कर दिया। मैठी सब स्टेशन के निकट पाच सौ से अधिक लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपभोक्ताओं ने बताया की मैठी फीडर से लगभग 48 घटे से बिजली आपूíत पूर्णत: बंद है। मैठी फीडर में पदस्थापित जेई को फोन करके थक चुके, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। एक तरफ बाढ़ की त्रासदी से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं। उपभोक्ताओं ने बताया कि मुख्य सड़क से घर जाने वाली सड़कों पर पानी भरा है। अंधेरे में साप व जहरीले कीड़ों के भय से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क जाम में शामिल बोचहा क्षेत्र के शर्फुद्ीनपुर के उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली कटौती से मोबाइल टावर समेत घरेलू उपकरण बंद हैं। सूचना पर पहुंचे बीडीओ विमल कुमार, थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने शाम पाच बजे तक बिजली आपूíत बहाल करने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया।

बिजली के लिए कटरा-मझौली मार्ग दो घंटे जाम

बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने कटरा-मझौली मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया। बाद में बीडीओ व थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया। ता दें कि कटरा प्रखंड में बिजली की समस्या एक माह से बनी हुई है। पावर सब स्टेशन में पानी घुसने से एक सप्ताह बिजली बाधित रही। जब चालू किया गया तो लाइनमैन की लापरवाही के कारण बिजली आपूर्ति में भारी समस्या पैदा हुई। कहीं तार जलकर गिर गया तो कहीं कनेक्शन छोड़ दिया। इसकी शिकायत के लिए एसडीओ व जेई को फोन किया गया तो उन्होंने कभी कॉल रिसीव नहीं किया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।

chat bot
आपका साथी