Eastchamparan Flood News: बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से चकिया-मधुबन मार्ग पर आवागमन ठप, डूबने से एक की मौत

पूर्वी चंपारण में बाराचकिया घाट पर बने पुल के संपर्क पथ पर कटाव के कारण चकिया-मधुबन मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। वहीं चकिया में डूबने से किशोर की मौत हो गई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 01:51 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 01:51 PM (IST)
Eastchamparan Flood News: बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से चकिया-मधुबन मार्ग पर आवागमन ठप, डूबने से एक की मौत
Eastchamparan Flood News: बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से चकिया-मधुबन मार्ग पर आवागमन ठप, डूबने से एक की मौत

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। जिले के बाराचकिया घाट पर बने पुल के संपर्क पथ पर बूढ़ी गंडक नदी के तेज कटाव के कारण चकिया-मधुबन मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। बूढ़ी गंडक के दवाब में बारा घाट पुल का एप्रोच पथ का मिट्टी पूरी ध्वस्त हो गई और पक्की सड़क पर कटाव का दायरा बढ़ रहा है। बारा घाट पुल चकिया ( मोतिहारी ) को मधुबन, शिवहर और सीतामढ़ी जिला से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल है। मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी पहुच गए हैं और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं ।

चकिया में डूबने से किशोर की मौत

जिले के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामडीहा गांव में बुधवार की सुबह शौच को गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक अमिल हुसैन का 15 वर्षीय पुत्र जाहिद राजा बताया गया है। पूर्व मुखिया मो. सैफी ने बताया कि जाहिद बुधवार की सुबह शौच के लिए गांव से बाहर सरेह की तरफ गया था, जहां पैर फिसल जाने से वह पानी भरे गड्ढे में चला गया। इससे डूबकर उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच गांव से थोड़ी दूर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से उसका शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि सड़क के बगल में जेसीबी से मिट्टी निकाली गई थी, जिससे बड़ा गड्ढा बन गया था। मृतक चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। घटना के बाद घर में चीख पुकार मची है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

chat bot
आपका साथी