मधुबनी के मधवापुर टायर फटने से ट्रैक्टर तालाब में गिरा, चालक की मौत

साहरघज्ञट थाना क्षेत्र के अवारी गांव की घटना बैंगरा से पतार सड़क निर्माण में लगा था ट्रैक्टर ग्रामीण खराब ट्रैक्टर से काम लेने का संवेदक पर लगा रहे आरोप कर रहे कार्रवाई की मांग मृतक के परिवार में एकमात्र विक्षिप्त मां मुआवजे के पहल का सीओ ने दिया भरोसा

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:51 PM (IST)
मधुबनी के मधवापुर टायर फटने से ट्रैक्टर तालाब में गिरा, चालक की मौत
मधुबनी के मधवापुर टायर फटने से ट्रैक्टर तालाब में गिरा

मधवापुर, जासं। साहरघाट थाना क्षेत्र के अवारी गांव में सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर का अचानक टायर फट गया। टायर फटने से ट्रैक्टर तालाब में गिर पड़ा जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत चालक की पहचान स्व. जयचंद्र झा के 40 वर्षीय पुत्र ङ्क्षपकू कुमार झा के रूप में बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, बैंगरा से पतार जाने वाली सड़क निर्माण में मृत चालक ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार को ट्रैक्टर पर बालू लोड कर पतार से अनलोड कर वापस आ रहा था। अवारी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बगल के तालाब के नजदीक ट्रैक्टर में लगे टेलर का टायर फट गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। ट्रैक्टर का चालक पानी में ही फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आननफानन में ग्रामीण युवाओं के सहयोग से ट्रैक्टर में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना साहरघाट थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं, सूचना पाकर सीओ रामकुमार पासवान, सीआई ध्रुव कुमार मंडल भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। ग्रामीणों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया। मृतक के परिवार में सिर्फ एक विक्षिप्त मां है। वहीं, नवनिर्वाचित जिला पार्षद मनीष कुमार झा ने बताया कि सड़क निर्माण में लगा एक भी ट्रैक्टर सही कंडीशन में नहीं है। किसी ट्रैक्टर का ब्रेक फेल है तो किसी का स्टेयङ्क्षरग फेल है। बावजूद, संवेदक मनमाने तरीके से ट्रैक्टर से काम करता है। कई बार हादसा होते-होते बचा है। इसलिए ऐसे लापरवाह संवेदक पर विधिसम्मत कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, नवनिर्वाचित मुखिया भिखारी ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र नाथ झा, आनंद झा, उपेंद्र ठाकुर, सतीशचंद्र झा, कृष्णा ङ्क्षसह, निखिल झा समेत लोगों ने घटना में लापरवाह संवेदक पर कार्रवाई के साथ-साथ पीडि़त को उचित मुआवजे देने का आग्रह किया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त समेत दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। सीओ रामकुमार पासवान ने कहा कि पीडि़त परिवार को उचित मुआवजे की पहल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी