कुशेश्वरस्थान व‍िधानसभा सीट पर उपचुनाव में रोमांचक मुकाबला, अब तक नौ प्रत्याशी मैदान में

कुशेश्वरस्थान में जदयू के प्रत्याशी के रूप में अमन भूषण हजारी राजद के गणेश भारती कांग्रेस के अतिरेक कुमार हैं। चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। मतदान दल गश्ती दंडाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर का हुआ रेंडमाइजेशनमौजूद रहे सामान्य प्रेक्षक प्रशांत कुमार व जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 09:47 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 09:47 AM (IST)
कुशेश्वरस्थान व‍िधानसभा सीट पर उपचुनाव में रोमांचक मुकाबला, अब तक नौ प्रत्याशी मैदान में
कुशेश्वरस्थान विस उपचुनाव के ल‍िए प्रचार में जुटे प्रत्‍याशी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। अनुमंडल मुख्यालय स्थित नामांकन कोषांग में कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करनेवाले 11 प्रत्याशियों के नामांकन पर्ची की संवीक्षा की गई। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार कापर एवं प्रेक्षक प्रशांत नायर ने दो प्रत्याशियों क्रमश: राजा राम पासवान एवं मुकेश चौपाल के नामांकन परचा में त्रुटि पाते हुए दोनों का नामांकन पर्चा अस्वीकृत कर दिया।

शेष बचे नौ प्रत्याशियों के नामांकन पर्चे में कोई त्रुटि नहीं पाई गई। इस तरह से अब कुशेश्वरस्थान में जदयू के प्रत्याशी के रूप में अमन भूषण हजारी, राजद के गणेश भारती, कांग्रेस के अतिरेक कुमार, निर्दलीय जीवछ हजारी, जाप के योगी चौपाल, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) से अंजू देवी, जनवादी पार्टी से विजय कुमार राम, समता से सच्चिदानंद पासवान एवं राम बहादुर आजाद का नामांकन पर्चा स्वीकृत किया गया। एसडीओ ने बताया कि नाम निर्देशन वापसी 16 अक्टूबर को होगी। उसी दिन नौ प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। बता दें कि यहां 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर अंतिम दौर में है।

कुशेश्वरस्थान विस उपचुनाव के लिए मतदान कर्मियों का किया गया रेंडमाइजेशन

कुशेश्वरस्थान विधानसभा उप चुनाव को ले मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन मंगलवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी में किया गया। सामान्य प्रेक्षक प्रशांत नायर व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम की मौजूदगी में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर के माध्यम से कर्मियों के चयन को ले प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान मतदान दल, गश्त दंडाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर का रेंडमाइजेशन किया गया।

जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव झा ने बताया कि 78 कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 310 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 266 मतदान केंद्रों के लिए पुरुष मतदान दल एवं 44 मतदान केंद्रों के लिए महिला मतदान दल बनाया गया है। कुल 15 फीसद सुरक्षित रखकर 306 पुरुष मतदान दल एवं 51 महिला मतदान दल बनाया गया है। इस प्रकार कुल 357 मतदान दल बनाए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल में चार मतदान कर्मी रखे गए हैं। पुरुष मतदान दल में सभी कर्मी पुरुष एवं महिला मतदान दल में सभी कर्मी महिला रखे गए हैं। वहीं, 110 पेट्रोङ्क्षलग मजिस्ट्रेट के लिए 15 फीसद सुरक्षित रखकर 126 पेट्रोङ्क्षलग मजिस्ट्रेट एवं 50 माइक्रो आब्जर्वर के लिए 15 फीसद सुरक्षित रखकर 57 माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन के माध्यम से चयन किया गया। मौके पर निर्वाचन कार्य से संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी