Top Muzaffarpur News of the day, 20 September 2019, सीतामढ़ी में नदी में स्नान करने गईं तीन किशोरियों की डूबने से मौत, तेजस्वी बोले बिहार में एनआरसी लागू करने का करेंगे विरोध

Top Muzaffarpur News of 20 September 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 05:37 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 20 September 2019, सीतामढ़ी में नदी में स्नान करने गईं तीन किशोरियों की डूबने से मौत, तेजस्वी बोले बिहार में एनआरसी लागू करने का करेंगे विरोध
Top Muzaffarpur News of the day, 20 September 2019, सीतामढ़ी में नदी में स्नान करने गईं तीन किशोरियों की डूबने से मौत, तेजस्वी बोले बिहार में एनआरसी लागू करने का करेंगे विरोध

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 20 September 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

सीतामढ़ी: नदी में स्नान करने गईं तीन किशोरियों की डूबने से मौत Sitamarhi News

सोनबरसा थाने के भुतही गांव स्थित लखनदेई नदी में शुक्रवार की सुबह स्नान के दौरान डूबने से तीन किशोरियों की मौत हो गई। मृतकों में भुतही निवासी सिकंदर साह की पुत्री खुशबू कुमारी (14), बसंत महतो की पुत्री राज कुमारी (14) और राजेश पंजियार की पुत्री मनीषा कुमारी (13) शामिल है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।

पासपाेर्ट सत्यापन कराने पहुंचा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार...जानिए क्यों East champaran News

आदापुर थाने में पासपोर्ट का सत्यापन कराने पहुंचे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम इम्तियाज आलम है। इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है। सूचना पर पहुंची विभिन्न जांच एजेंसियां गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ की। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने यह जानकारी दी है।

मधुबनी के जयनगर में एनएच 104 के डायवर्सन पर चढ़ा पानी, आवागमन ठप Madhubani News

नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बुधवार से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश से लदनियां प्रखंड से गुजरने वाली गागन, त्रिशूला, सोनी, बलान, मैनावती, सहजा समेत अन्य नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। इससे आसपास के गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जल स्तर के बढ़ने से जयनगर-पद्मा गांव के बीच एनएच - 104 में धौरी नदी के डायवर्सन पर करीब दो सौ फीट की दूरी में कमर भर पानी का बहाव हो रहा है। इससे लदनियां, लौकहा, खुटौना के बीच वाहनों का आवागमन बंद हो चुका है। वहीं गागन नदी के पानी से पथलगाढा एवं जानकीनगर गांव चारों ओर से घिर चुका है।

मुजफ्फरपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट, जांच में जुटी पुलिस Muzaffarpur News

शहर में अपराधी दिन-ब-दिन बेलगाम होते जा रहे हैं। मिठनपुरा के रामबाग इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को लूट की घटना को अंजाम दिया। हथियार का भय दिखाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी विकास कुमार से 30 हजार से अधिक रुपये लूट लिए। पीडि़त ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुचकर जांच कर रही है।

समस्तीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, कहा- बिहार में एनआरसी लागू करने का करेंगे विरोध Samastipur News

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। केंद्र सरकार इसे लागू करने की कोशिश करती है तो इसका पुरजोर विराेध करेंगे। धन्यवाद सुशील मोदी को जिन्होंने रांची में उसी मंच से कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा, जिस मंच पर अमित शाह ने इसको पूरे देश में लागू करने की घोषणा की थी। 

chat bot
आपका साथी