आज से 18 प्लस को लगेगा कोरोना का टीका

पांचवें चरण में अब 18 साल से ऊपर वाले को रविवार से कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 01:36 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 01:36 AM (IST)
आज से 18 प्लस को लगेगा कोरोना का टीका
आज से 18 प्लस को लगेगा कोरोना का टीका

मुजफ्फरपुर : पांचवें चरण में अब 18 साल से ऊपर वाले को रविवार से कोरोना का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन उसको ही मिलेगी जिसने पहले से निबंधन कराया है। राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

23 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.एके पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों के 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, चार शहरी पीएचसी, सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच और रेडक्रॉस टीकाकरण केंद्र पर 18 प्लस को वैक्सीन दी जाएगी। जिले के 23 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों टीका देने की तैयारी की गई है।

क्षेत्रीय गोदाम में पहुंची वैक्सीन

क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर के प्रभारी शत्रुघ्न चौधरी शनिवार को पटना पहुंचे। राज्य मुख्यालय से मुजफ्फरपुर के लिए 16800 डोज दी गई है। वहीं शिवहर के लिए 1800, सीतामढ़ी को 10200 और वैशाली के 10200 डोज प्राप्त हुए हैं।

जिले के हर केंद्र पर भेजी गई वैक्सीन

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्रखंडों व शहरी टीकाकरण केंद्रों को वैक्सीन आवंटित कर दी गई है। इसमें औराई में 800, बंदरा में 500, बोचहां में 700, गायघाट में 800, कांटी में 900, कटरा में 800, कुढ़नी में 800, मड़वन में 800, मीनापुर में 800, मोतीपुर में 800, मुरौल में 600, मुशहरी में 900, पारू में 800, सदर अस्पताल में 1200, साहेबगंज में 800, सकरा में 800, सरैया में 800, एसकेएमसीएच में 1000 और शहरी टीकाकरण केंद्रों पर 2200 डोज आवंटित की गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन अभियान चलेगा।

chat bot
आपका साथी