बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर में स्नातक में नामांकन की आज अंतिम तिथि

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में तीसरी सूची के आधार पर स्नातक में नामांकन के लिए तीसरी सूची के आधार पर शनिवार को अंतिम तिथि है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:44 PM (IST)
बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर में स्नातक में नामांकन की आज अंतिम तिथि
बीआरएबीयू, मुजफ्फरपुर में स्नातक में नामांकन की आज अंतिम तिथि

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में तीसरी सूची के आधार पर स्नातक में नामांकन के लिए तीसरी सूची के आधार पर शनिवार को अंतिम तिथि है। इसके बाद नामांकन पोर्टल बंद हो जाएगा और 24 अक्टूबर को शाम तक सभी कालेज विवि को रिपोर्ट भेजेंगे। तीसरी सूची 33000 सीटों के लिए जारी की गई थी। इसमें नामांकन की गति काफी सुस्त है। विवि की ओर से बताया गया कि कालेजों की ओर से प्रतिदिन नामांकन की स्थिति पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा रही है। इस कारण कितने विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। 24 अक्टूबर को फाइनल स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि इससे पूर्व जारी की गई दो सूची के आधार पर करीब 78 हजार विद्यार्थियों ने ही नामांकन लिया था, जबकि विवि के सभी कालेजों को मिलाकर सीटों की कुल संख्या 1.53 लाख है। इसके लिए 1.43 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। स्नातक की स्थगित हुई परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2019-22 प्रथम वर्ष की स्थगित हुई परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सामान्य और वैकल्पिक दोनों कोटि के विद्यार्थियों के लिए इसी तिथि को परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। 20 नवंबर को पहली पाली में ग्रुप ए व बी व दूसरी पाली में ग्रुप सीडीइ के के एमआइएल कला संकाय के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 21 नवंबर को पहली पाली में ग्रुप एफ, जी, एच, आइ व जे और दूसरी पाली में ग्रुप के व एल के एमआइएल कला संकाय और 22 नवंबर को पहली पाली में विज्ञान व कला के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दो दिन की स्थगित हुई परीक्षाओं का कार्यक्रम भी शीघ्र जारी किया जाएगा। यह कार्यक्रम सात और 11 नवंबर को स्थगित हुई परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी