बेतिया में शादी करने के लिए कार हेलीकॉप्टर पर चढ़कर आया दूल्हा, सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन

पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने के सटहा धनी टोला से मझौलिया गुरचुरवा गांव में आई बारात कार हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए गांव के युवाओं में मची होड़। बारात पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना अंतर्गत सटहा धनी टोला गांव से आई थी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:42 PM (IST)
बेतिया में शादी करने के लिए कार हेलीकॉप्टर पर चढ़कर आया दूल्हा, सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन
कार हेलीकॉप्टर पर सवार दुल्हा को देखने के लिए पहुंची लोगों की भीड़। जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। मानसून की पहली बारिश में चारों तरह जलमग्न है। ऐसे में शादी- विवाह को लेकर कहीं दुल्हा बाढ़ का पानी तैर कर तो कहीं नाव से शादी करने के लिए पहुंच रहा है। ऐसे में मझौलिया प्रखंड के गुरचुरवा गांव में बीती रात एक दुल्हा कार हेलीकॉप्टर से आया। कार हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड गई। युवाओं में कार हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। बारात पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना अंतर्गत सटहा धनी टोला गांव से आई थी। दशई यादव के पुत्र नरेश यादव दुल्हा बनकर कार हेलीकॉप्टर में सवार थे। बारात मझौलिया थाना के गुरचुरवा गांव निवासी बिहारी यादव के यहां आया थी। बिहारी यादव की पुत्री शोभा कुमारी से शादी हुई। शनिवार की सुबह दुल्हन कार हेलीकॉप्टर से विदा हुई। बता दें कि अब बारात में हाथी , घोड़ा ,रथ सहित बैंड पार्टी का प्रचलन रहा। लेकिन हाल के दिनों में कार हेलीकॉप्टर की खूब डिमांड है। बताया जाता है कि कार हेलीकॉप्टर जुगाड से बना है। चालक ने बताया कि कार हेलीकॉप्टर गायघाट के कुशल कारीगर अ•ाीमुल्लाह अंसारी ने बनाया है। उन्होंने मोहम्मदपुर में एक बारात के दौरान दूल्हे को कार हेलीकॉप्टर देखा था। उसी दौरान उनको ख्याल आया कि इस तरह का कार हेलीकॉप्टर का निर्माण मैं भी करूंगा। उन्होंने छह माह के अथक परिश्रम के बाद कार हेलीकॉप्टर बना दिया। यह एक कार हीं है, जिसे हेलीकॉप्टर का लुक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी