आभूषण कारोबारी हत्याकांड में तीन संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

सदर थाना क्षेत्र के अतरदह इलाके में शनिवार की देर रात लूटपाट के दौरान आभूषण कारोबारी रवि कुमार सोनी की गोली मारकर हत्या मामले में विशेष टीम का टीम गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 03:08 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 03:08 AM (IST)

आभूषण कारोबारी हत्याकांड में
तीन संदिग्धों को पुलिस ने उठाया
आभूषण कारोबारी हत्याकांड में तीन संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के अतरदह इलाके में शनिवार की देर रात लूटपाट के दौरान आभूषण कारोबारी रवि कुमार सोनी की गोली मारकर हत्या मामले में विशेष टीम का टीम गठन किया गया है। नगर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने रविवार की रात व सोमवार को प्रारंभिक जांच के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की। अपराधियों की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी। मगर, तीन संदिग्धों को विशेष टीम ने कच्ची-पक्की इलाके से उठाया है। तीनों से पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने की कवायद की जा रही है। इस दौरान अतरदह इलाके से एक लावारिस हालत में बिना नंबर की बाइक को भी जब्त किया गया है। इसके लिए डीटीओ दफ्तर से संपर्क कर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों के पूछताछ में कुछ बातों की जानकारी मिली है जिसपर टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि शनिवार की देर रात मझौली धर्मदास स्थित दुकान से लौट रहे आभूषण कारोबारी की अतरदह इलाके में बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके पास बैग में गहने थे जिसे लूट लिया गया था। दूसरी ओर घटना के तीसरे दिन भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहंची है। इससे पीड़ित परिवार दहशत में है। पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश व लेन देन समेत अन्य सभी बिदुओं पर जांच के साथ कार्रवाई चल रही है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि सभी बिदुओं पर जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी को कार्रवाई की जा रही है। गुत्थी सुलझाने को आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है। साथ ही इलाके का टावर डंपिग सिस्टम से मोबाइल का डिटेल्स भी निकाला जा रहा है, ताकि सही अपराधियों की पहचान कर नकेल कसा जा सके।

-------------

chat bot
आपका साथी