डीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में तीन नए मरीज भर्ती, बच्चों में संक्रमण को लेकर दहशत

दरभंगा में डीएमसीएच संक्रमण के शिकार बच्‍चों की हो रही हरेक दिन समीक्षा नवजात बच्चों में संक्रमण और मौसमी बीमारी को देखते हुए शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष सह प्राचार्य डा. केएन मिश्रा प्रत‍िद‍िन शिशु रोग वार्ड में जाकर करते हैं समीक्षा।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:18 PM (IST)
डीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में तीन नए मरीज भर्ती, बच्चों में संक्रमण को लेकर दहशत
डीएमसीएच में भर्ती मरीजों का चल रहा इलाज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में गत 24 घंटों के दौरान सर्दी-खांसी के तीन नए संक्रमित मरीज भर्ती हुए है। जबकि दो संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब संक्रमित मरीज की कुल संख्या 13 तक पहुंच गई है। वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। शिशु रोग विभाग में ओपीडी में डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे इमरजेंसी वार्ड में पहुुंचे थे। अबतक इस वार्ड में सामान्य और संक्रमित मरीजों की संख्या 83 हैं।

लगातार नवजात बच्चों में हो रहे संक्रमण व मौसमी बीमारी को देखते हुए शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष सह प्राचार्य डा. केएन मिश्रा हरेक दिन शिशु रोग वार्ड में जाकर समीक्षा कर रहे है। चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि लगातार ब'चों के स्वास्थ्य की समीक्षा करें। काम में कोताही नही बरते। बता दें कि एक सितंबर से अभी तक 100 ऐसे मरीजों की भर्ती हुई है। इसमें से 87 बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।

निशुल्क मेडिकल शिविर में गरीब मरीजों को दी गई दवा

हायाघाट। बाबा भूतनाथ डाक कांवरिया संघ सेवा शिविर के तत्वावधान में रविवार को बाबा भूतनाथ दीनाराम ब्रह्मस्थान अनार-सुरहाचट्टी स्थित एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल शिविर लगाया गया। मौके पर डा. रामसागर पंडित, डा. सिद्धार्थ कुमार ने सैकड़ों गरीब मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाई भी मुहैया कराई। शिविर के दौरान जानकीनंदन चौधरी उर्फ बाबा भूतनाथ , मुरली मनोहर चौधरी, जयंत मिश्रा और अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

मरीजों के बीच फल वितरित

केवटी। स्थानीय विधायक डा. मुरारी मोहन झा ने सीएचसी रनवे-केवटी पहुंच कर अस्पताल में प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल के लिए भर्ती प्रसूति महिलाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर फल वितरण किया । इस दौरान उन्होंने हुसने बानो , रहमति खातून , पूजा देवी, बुसरा खातून, ङ्क्षपकी देवी, पुनीता देवी, पूजा देवी, पूनम देवी, गीता देवी समेत कई अन्य मरीजों के बीच फल वितरण किया । मौके पर बीडीओ महताब अंसारी, सीओ गंगेश झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल, बीएचएम दीपक कुमार ,बीसीएम प्रमोद कुमार, यूनीसेफ के बीएमसी गणेश आचार्य आदि के अलावे राजेंद्र चौपाल, श्रवण कुमार मिश्र, करूणानंद मिश्र, ललित भूषण झा, विनोदानन्द झा, संतोष कुमार साहु , सुमित कुमार झा, ज्ञान रंजन चौधरी , दिगम्बर यादव, पप्पू मिश्र , रामकुमार, लक्ष्मण शाही आदि समेत सीएचसी के सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे । 

chat bot
आपका साथी