बाइक दुर्घटना में पुलिसकर्मी समेत तीन जख्मी

गायघाट थाना क्षेत्र के ठिकापाही पुल के समीप एनएच 57 पर बाइक दुर्घटना में पुलिसकर्मी समेत तीन लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 01:56 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 01:56 AM (IST)
बाइक दुर्घटना में पुलिसकर्मी समेत तीन जख्मी
बाइक दुर्घटना में पुलिसकर्मी समेत तीन जख्मी

मुजफ्फरपुर: गायघाट थाना क्षेत्र के ठिकापाही पुल के समीप एनएच 57 पर बाइक दुर्घटना में पुलिसकर्मी समेत तीन लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को गायघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा एक की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मधुबनी जिले के लदनिया थाना क्षेत्र के सिंगराही गाव के विपिन कुमार यादव, मनीष कुमार व विनोद कुमार के रूप में की गई है। इस घटना में सबसे अधिक बिहार पुलिस के सिपाही विपिन कुमार घायल हैं। जबकि दो लोगों की स्थिति सामान्य बताई गई है। जानकारी के मुताबिक तीनों लदनिया से बुलेट बाइक पर सवार होकर पटना जा रहे थे। इसी बीच ठिकापाही पुलिया के समीप बाइक का आगे वाला पहिया पंचर हो गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों की सूचना उनके स्वजनों को दे दी गई है। इधर, बताया गया कि घायल युवक आटो में करीब आधे घके तक कराहता रहा, लेकिन किसी स्वास्थ्य कर्मी ने घायलों को हाथ लगाना उचित नहीं समझा। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों की पहल पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

सिवाईपट्टी में अज्ञात वाहन ने वृद्ध को रौंदा, मौत

सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई। इसके खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, बनघारा व करचौलिया में सड़क जाम कर दिया। इससे मुजफ्फरपुर- शिवहर मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर आगजनी भी की। बताया जाता है कि भगवान छपड़ा निवासी 74 वर्षीय प्रहलाद साह 74 फेरी कर दीपावली का सामान बेचते थे। सामान बेचकर बनघारा से घर की तरफ साइकिल से जा रहे थे। इसी बीच बनघारा पोखर के सामने अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई। लोगों का कहना था कि दुर्घटना पुलिस की गाड़ी से हुई है। वहीं, पुलिस इससे इन्कार कर रही है। इधर, मृतक के स्वजनों ने ऐसा आवेदन नहीं दिया है। लोगों के आक्रोश के बीच सीओ रामजपी पासवान व थानाध्यक्ष शमीम अख्तर घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजा भुगतान का आश्वासन देकर लोगों को शात कराया। जाम शाम सात बजे से लेकर रात दस बजे तक रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी