दो बाइकों की टक्कर में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर

गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग चौक के समीप एनएच 57 पर रविवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 01:30 AM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 01:30 AM (IST)
दो बाइकों की टक्कर में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर
दो बाइकों की टक्कर में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग चौक के समीप एनएच 57 पर रविवार को दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। दो की पहचान कमरथू निवासी गौतम सिंह व मुन्ना कुमार सिंह के रूप में की गई है। वहीं, तीसरा मुजफ्फरपुर का अमित कुमार बताया जा रहा है। हादसे में जख्मी गौतम सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ जारंग चौक स्थित लाइन होटल के समीप मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही बाइक में विपरीत दिशा से आ रही बुलेट बाइक ने ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि बुलेट बाइक पर दो तथा दूसरी बाइक पर एक सवार थे जो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद पहुंचे पुलिस व लोगों ने दो को प्राइवेट एंबुलेंस से एसकेएमसीएच भेजा तथा तीसरे को गायघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा उसका इलाज किया जा रहा है। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर जाच-पड़ताल की जा रही है।

इलाज के दौरान जख्मी महिला की मौत

कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी निवासी राजेंद्र माझी की पत्नी शाति देवी की मौत रविवार को इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में हो गई। पिछले दिनों एनएच पार करने के दौरान बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जख्मी हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया था। इसकी पुष्टि स्थानीय समिति सदस्य रामलाल पासवान ने की है। कहा कि कुढ़नी सीओ से मृतका के आश्रित को मुआवजा देने की माग की गई है।

chat bot
आपका साथी