West Champaran : नौतन में हथियार सहित तीन गिरफ्तार, तीन पिस्तौल, चार कारतूस, बाइक जब्त

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नौतन के लक्ष्मीपुर निवासी शुभ नारायण कुमार मुखिया और गोपालगंज जिला के राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। हथियार लेकर गोपालगंज से नौतन आ रहे थे बदमाश पुलिस कर रही मामले की जांच।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 02:30 PM (IST)
West Champaran : नौतन में हथियार सहित तीन गिरफ्तार, तीन पिस्तौल, चार कारतूस, बाइक जब्त
पश्‍च‍ि‍म चंपारण के नौतन में पुल‍िस ग‍िरफ्त में बदमाश। जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान तीन तमंचे, कारतूस व बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हथियार सहित दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी शुक्रवार की शाम नौतन गोपालगंज पथ से हुई। दोनों हथियार लेकर बाइक से बेतिया की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम दोनों को दबोच ली। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नौतन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी शुभ नारायण कुमार मुखिया व गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकडेरवा निवासी राजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन पिस्तौल, चार कारतूस व हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार नौतन थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा पंचायत चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गोपालगंज की ओर से दो बदमाश अवैध हथियार लेकर बाइक से नौतन की ओर आने वाले हैं। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसपी को दी। सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम गोपालगंज नौतन पथ पर वाहन जांच करने लगी। इसी बीच एक बाइक से 2 लोग आते दिखे। जो पुलिस टीम देख कर गाड़ी घुमा कर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन टीम दोनों को दबोच ली।

दो अभियुक्त गिरफ्तार

नौतन।  थाना क्षेत्र के खैरा टोला गांव से पुलिस ने दो कांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राजू पटेल व हिरा पटेल का नाम शामिल हैं। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी एससीएसटी कांड के आरोपी हैं। पूछताछ के बाद शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

तलाशी लेने पर शुभ नारायण के कमर से एक लोडेड देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जबकि बाइक के पीछे बैठा राजेंद्र शर्मा प्लास्टिक की झोली में दो पिस्तौल व 315 बोर का कारतूस छुपा कर रखा था। पुलिस बाइक व हथियार जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर ली। छापेमारी में एसडीपीओ के अलावा नौतन थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, डीआईयू प्रभारी राजीव कुमार रजक, खालिद अख्तर, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, सिपाही निर्भय कुमार, सिपाही कमलेश कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी