डकैती की साजिश रचते तीन गिरफ्तार, पिस्तौल व चरस बरामद

मुशहरी थाना क्षेत्र के द्वारिकानगर हाई स्कूल के समीप से पुलिस ने डकैती की साजिश रचते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:43 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:43 AM (IST)
डकैती की साजिश रचते तीन गिरफ्तार, पिस्तौल व चरस बरामद
डकैती की साजिश रचते तीन गिरफ्तार, पिस्तौल व चरस बरामद

मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र के द्वारिकानगर हाई स्कूल के समीप से पुलिस ने डकैती की साजिश रचते तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों की पहचान हुई जिसमें नीरज कुमार मुसहरी थाना काड संख्या-49/18 में लूट के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। नीरज काटी थाना क्षेत्र के मधुबन के धरीक्षण राम का पुत्र है। जबकि अन्य काटी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी दिवारी राय का पुत्र राजू कुमार व अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर के श्याम कुमार ठाकुर का पुत्र राजा कुमार है। इस मामले में थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि तीनों को डकैती की साजिश रचते एक देसी पिस्तौल, एक गोली, चार पुड़िया चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनकी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जानकारी मिली थी कि ये लोग डकैती की साजिश रच रहे थे। डकैती, लूट व चरस, गांजा बेचने का धंधा करते हैं। तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से नकदी, मोबाइल व चेन की लूट

मोतीपुर- सरैया पथ पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के बगही चौक के समीप बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने बाइक सवार ट्रासपोर्ट व्यवसायी से 11 हजार रुपये, सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित कमल किशोर सिंह सरैया थाना क्षेत्र के बसरा शुकुल निवासी बताए गए हैं। इस बाबत पीड़ित ने दो बाइक पर सवार आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मोतीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा गया कि उनका ट्रासपोर्ट का व्यापार है। शनिवार की देर शाम वे बाइक से घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही बगही चौक के समीप पहुंचे, उनके मोबाइल फोन पर फोन आया। वे रुककर बात करने लगे। तभी पंजवारा ब्रह्म की ओर से दो बाइक पर सवार आधा दर्जन युवक आए। सभी ने हॉफ पैंट और गंजी पहना था। आते ही युवकों ने मोबाइल फोन छीन लिया। फिर गले से चेन और पॉकेट से 11 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी