शिवहर में आर्म्‍स के बल पर पेट्रोल पंप से लूट, फायर‍िंंग कर फरार हुए बदमाश

Sheohar News श‍िवहर में पट्रोल पंप पर एक हजार लीटर पेट्रोल बिक्री के करीब 35 हजार रुपये रखे थे। तीन बदमाश आए फायर‍िंंग करने लगे। नोजल मैन से पैसे लूटने के बाद बदमाश पंप के कार्यालय में घुसे और पैसे की तलाश करने लगे। विरोध पर पिटाई की।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:29 PM (IST)
शिवहर में आर्म्‍स के बल पर पेट्रोल पंप से लूट, फायर‍िंंग कर फरार हुए बदमाश
घटना की जांच करते थानाध्यक्ष ओर मौके पर उमड़ी भीड़। जागरण

शिवहर (डुमरी कटसरी), जासं। बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के श्यामपुर स्थित राम जानकी पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम दिया। दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने आर्म्‍स के बल पर पेट्रोल पंप के नोजलमैन प्रमोद दूबे को कब्जे में लेकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बैग में एक हजार लीटर पेट्रोल बिक्री के लगभग 35 हजार रुपये थे। तीनों बदमाश आम्र्स से लैस थे। नोजल मैन से रुपये लूटने के बाद बदमाश पंप के कार्यालय में घुसे और पैसे की तलाश करने लगे। विरोध करने पर कर्मियों की पिटाई की। साथ ही तोडफ़ोड़ भी की। भागने के दौरान बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर फायर‍िंग भी की। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस को खोखा नही मिला है।

सीसीटीवी फूटेज के अनुसार वारदात को सुबह 10.47 बजे अंजाम दिया गया। दस मिनट तक लूटपाट मचाने के बाद बदमाश भाग निकले। डुमरी कटसरी प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शिवहर शहर स्थित श्री नवाब हाईस्कूल में चल रही थी। ऐसे में पूरी प्रशासनिक टीम मतगणना स्थल पर तैनात थी। लिहाजा बदमाशों ने आराम से लूट की वारदात को अंजाम देने में सफालता पाई। जबकि पुलिस को वारदात की सूचना देर से मिली। उधर, सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय व श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष विजय यादव सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। वही सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एसडीपीओ ने एक बदमाश को चिन्हित करने का दावा किया है। एसडीपीओ ने बताया कि चिन्हित किए गए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शीघ्र ही वारदात का उदभेदन किया जाएगा। आर्म्‍स के बल पर तीन बदमाशों ने नोजलमैन से रुपये लूटे  पंप के कार्यालय में घुसकर की तोडफ़ोड़, भागने के दौरान बदमाशों ने की फायर‍िंग  एसडीपीओ और श्यामपुर भटहा थाने की पुलिस पहुंची मौके पर तहकीकात जारी  सीसीटीवी फुटेज में मिला लुटेरों का सुराग, पुलिस ने किया एक लुटेरे को चिन्हित करने का दावा घटना श्यामपुर स्थित राम जानकी पेट्रोल पंप की

chat bot
आपका साथी