MIT Muzaffarpur Exam 2020: इस बार होम सेंटर पर होंगी इंजीनियरिंग फाइनल इयर की परीक्षाएं, इस तरह की व्यवस्था की जाएगी

MIT Muzaffarpur Exam 2020 29 सितंबर से 19 अक्टूबर तक होगी फाइनल इयर की परीक्षा। हॉस्टल में सिर्फ फाइनल इयर के विद्यार्थियों को ही रहने की अनुमति। आर्यभट्ट नॉलेज विवि की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस बार परीक्षाएं होम सेंटर पर ही होंगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 11:40 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 11:56 AM (IST)
MIT Muzaffarpur Exam 2020: इस बार होम सेंटर पर होंगी इंजीनियरिंग फाइनल इयर की परीक्षाएं, इस तरह की व्यवस्था की जाएगी
कोरोना के कारण परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं किया गया है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। MIT Muzaffarpur Exam 2020: मुजफ्फरपुर इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में फाइनल इयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होम सेंटर पर होंगी। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। कोरोना के कारण परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षाएं 29 सितंबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेगी। एमआइटी के प्राचार्य डॉ.जेएन झा ने बताया कि आर्यभट्ट नॉलेज विवि की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस बार परीक्षाएं होम सेंटर पर ही होंगी। विश्वविद्यालय की भी परीक्षाएं शुरू हो रही है। ऐसे में दूसरे केंद्र पर परीक्षाओं का संचालन करना मुश्किल हो सकता था। बता दें कि कॉलेज के सैंकड़ों विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका था। लेकिन, परीक्षा नहीं होने के कारण वे योगदान नहीं दे पा रहे थे। परीक्षा में कोरोना संबंधी सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। विद्यार्थियों को मास्क लगाकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। जबकि, उन्हें अपना सैनिटाइजर भी लेकर आना होगा।

फाइनल इयर के लिए खुला हॉस्टल

बीटेक और बी फॉर्मा के फाइनल इयर के विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल खोल दिया गया है। दूसरे जिले के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में हॉस्टल खोलने की मांग की जा रही थी। बताया गया कि मेस भी खोला गया है। लेकिन, इसके कैफेटेरिया में अभी भोजन करने की अनुमति नहीं दी गई है। विद्यार्थियों ने बताया कि हॉस्टल में शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा गया है। साथ ही सिर्फ फाइनल इयर के विद्यार्थियों को ही हॉस्टल में रहने की अनुमति दी गई है।  

chat bot
आपका साथी