11 को जारी होगी स्नातक की तीसरी मेधा सूची, मिलेगा विषय व कालेज बदलने का विकल्प

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में नामांकन के लिए 11 अक्टूबर को तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 02:06 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 02:06 AM (IST)
11 को जारी होगी स्नातक की तीसरी मेधा सूची, मिलेगा विषय व कालेज बदलने का विकल्प
11 को जारी होगी स्नातक की तीसरी मेधा सूची, मिलेगा विषय व कालेज बदलने का विकल्प

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में नामांकन के लिए 11 अक्टूबर को तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। दूसरी मेधा सूची के आधार पर चार अक्टूबर तक नामांकन लिया जाना है। इसके बाद पांच अक्टूबर तक सभी कालेज लिए गए कुल नामांकन की रिपोर्ट विवि को भेजेंगे। विवि की ओर से इसकी समीक्षा करने के बाद तीन दिनों का समय ऐसे अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जिन्होंने किसी कारण से पहली व दूसरी सूची में नामांकन नहीं लिया है। वहीं कम अंक से जिनका नाम अबतक मेधा सूची में नहीं आ सका है वे अभ्यर्थी विवि के यूएमआइएस पोर्टल पर लागइन कर कालेज का विकल्प और विषय दोनों बदल सकेंगे। 11 अक्टूबर को तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। इसके बाद नामांकन के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा।

------------------------

दूसरी सूची में 40 फीसदी नामांकन : दूसरी सूची 13 हजार से अधिक सीटों के लिए जारी की गई थी। अबतक करीब 40 फीसदी विद्यार्थियों ने इस आधार पर कालेजों में नामांकन कराया है। पहली सूची में 33 फीसद विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था। पहली सूची में कई छात्र विभिन्न कारणों से नामांकन लेने से वंचित हो गए थे। उन्हें तीसरी सूची से पूर्व एक मौका दिया जाएगा। बता दें कि 2021-24 सत्र में स्नातक में 99 कालेजों में नामांकन के लिए प्रक्रिया हुई। कुल 1.53 लाख सीटों पर आवेदन लिया गया, जबकि आवेदन 1.43 लाख ही आए। आर्ट संकाय में सर्वाधिक आवेदन इतिहास में प्राप्त हुए। वहीं साइंस में जूलाजी व कामर्स संकाय में आवेदकों की संख्या अधिक रही। अक्टूबर में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कालेजों में नियमित कक्षाओं का संचालन शुरू करना है।

chat bot
आपका साथी