बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक की तीसरी मेधा सूची जारी, प्रीमियर कालेजों में 10 फीसदी बढ़ा कटआफ,

BRA Bihar University 33 हजार छात्र-छात्राओं के लिए जारी की गई तीसरी सूची 23 अक्टूबर तक विद्यार्थी ले सकेंगे नामांकन 24 को भेजी जाएगी रिपोर्ट विवि के यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो.ललन झा ने बताया कि तीसरी सूची के बाद रिक्त सीटों पर विचार किया जाएगा।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 01:35 PM (IST)
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक की तीसरी मेधा सूची जारी, प्रीमियर कालेजों में 10 फीसदी बढ़ा कटआफ,
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से तीसरी मेधा सूची जारी ।

मुजफ्फरपुर, जासं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची जारी कर दी गई है। इसमें 33 हजार छात्र-छात्राओं को मौका दिया गया है। इसके आधार पर 23 अक्टूबर तक नामांकन लेना है। 24 अक्टूबर को सभी कालेज लिए गए नामांकन की रिपोर्ट विवि को भेजेंगे और 25 अक्टूबर को पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसमें कटआफ पहली व दूसरी सूची से 10 फीसद तक अधिक हो गया है। कारण, पहली व दूसरी सूची में जो विद्यार्थी नामांकन नहीं ले सके थे, उन्हें एक और मौका दिया गया है। उनके इसमें शामिल हो जाने से मुख्यालय के प्रीमियर संस्थान एलएस कालेज, आरडीएस कालेज, एमडीडीएम कालेज व आरबीबीएम कालेज में कामर्स में अकाउंट्स, गणित, जूलाजी, अंग्रेजी, ङ्क्षहदी, भूगोल और इतिहास समेत अन्य विषयों के कटआफ में चार से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।

कम अंक वाले विद्यार्थियों को करना होगा इंतजार 

आधा दर्जन से अधिक विषय जहां आवेदकों की संख्या अधिक थी उसका कटआफ काफी अधिक हो गया है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों को कम अंक मिले थे और वे तीसरी सूची का इंतजार कर रहे थे उन्हें एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। विवि के यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो.ललन झा ने बताया कि तीसरी सूची के बाद रिक्त सीटों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि धैर्य बनाए रखें। काफी सीटें रिक्त हैं। सभी विद्यार्थियों का नामांकन हो जाएगा।

आधी से अधिक सीटें हैं खाली 

विश्वविद्यालय में तीनों संकायों को मिलाकर 99 कालेजों में कुल 1.53 लाख सीटें निर्धारित हैं। इनपर नामांकन के लिए 1.43 लाख विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया था। पहली सूची 88 हजार और दूसरी 13500 सीटों के लिए जारी की गई थी। दोनों को मिलाकर करीब 80 हजार विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया है। ऐसे में तीसरी सूची से नामांकन के बाद भी विवि की करीब 40 हजार से अधिक सीटें खाली रह सकती हैैं।

प्रक्रिया में विलंब में दूसरे विवि में शिफ्ट हो गए काफी विद्यार्थी 

स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया करीब सात महीने से चल रही है। ऐसे में सत्र के बेपटरी होने की आशंका को देखते हुए सैंकड़ों विद्यार्थियों ने आवेदन करने और मेधा सूची में नाम आने के बाद भी नामांकन नहीं लिया। पड़ोस के कई विवि में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। काफी विद्यार्थियों ने वहां नामांकन ले लिया है।

एलएस कालेज

विषय प्रथम सूची तृतीय सूची

अकाउंट््स 81 92

गणित, 83, 73

जूलाजी, 82, 88

अंग्रेजी, 71.8, 77.8

ङ्क्षहदी, 67.2, 76.8

भूगोल, 77.6, 82

इतिहास, 77, 81

आरडीएस कालेज:

अकाउंट््स, 87, 94

गणित, 00, 67

जूलाजी, 77, 82

अंग्रेजी, 61ण्8, 67

ङ्क्षहदी, 63, 67

भूगोल, 72, 80

इतिहास, 71, 81.6

एमडीडीएम कालेज

अकाउंट््स, 83, 93

गणित, 61, 66

जूलाजी, 82, 85

अंग्रेजी, 71, 75.8

ङ्क्षहदी, 64.2, 70

भूगोल, 74, 87

इतिहास, 73, 82.4

आरबीबीएम कालेज

गणित, 58, 73

जूलाजी, 77, 87

अंग्रेजी, 70.8, 74

ङ्क्षहदी, 00, 66.8

इतिहास, 64, 74

chat bot
आपका साथी