कंपनी के परिसर में घुसकर चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया

नगर थाना के सिकंदरपुर में शनिवार रात एक कंपनी के परिसर में घुसकर चोरी करते सिकंदरपुर स्टेडियम के राजन कुमार को गार्ड के सहयोग से दबोच लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 01:59 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 01:59 AM (IST)
कंपनी के परिसर में घुसकर चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया
कंपनी के परिसर में घुसकर चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के सिकंदरपुर में शनिवार रात एक कंपनी के परिसर में घुसकर चोरी करते सिकंदरपुर स्टेडियम के राजन कुमार को गार्ड के सहयोग से दबोच लिया गया। गुस्साए लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया।

पटना दुल्हिन बाजार इलाके के रहने वाले गार्ड संतोष कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि वर्तमान में सिकंदरपुर काली मंदिर की गली में एक कंपनी में गार्ड के रूप में तैनात हैं। शनिवार रात एक व्यक्ति कंपनी की चहारदीवारी से परिसर में घुस आया और लोहे की सरिया चोरी कर भागने लगा। शोर मचाते हुए उसे खदेड़ा। इस पर कंपनी के अन्य कर्मी भी आ गए और उसे दबोच लिया गया। पुलिस का कहना है कि उसे जेल भेजा गया है। पूछताछ में पता चला कि वह पूर्व में भी चोरी के मामले में शामिल रहा है। उसका पूर्व का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

बोरे में शव मिलने की सूचना पर परेशान रही मनियारी पुलिस

मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख इलाके में रविवार को बोरे में बंद शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। शव देखने के लिए इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना से मनियारी पुलिस परेशान रही। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंचकर जाच की। पहले तो पुलिस को लगा कि बोरे में इंसान का शव है। मगर, जब बोरे को खोला गया तो जानवर का शव निकला। मनियारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अमरख पोखर में बोरे में शव मिलने की सूचना मिली थी। जाच में पता चला जानवर का शव है। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को निष्पादन करा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ व अन्य कारणों के कारण कई मवेशियों की मौत हुई है जिसे लोग विभिन्न जगहों पर फेंक दिए हैं। इस कारण इलाके में दुर्गंध फैल रही है जिसपर प्रशासन का ध्यान नहीं है।

chat bot
आपका साथी