Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले के इन तीन नए इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, इसमें आपका इलाका तो न हीं, जानें

Muzaffarpur Coronavirus News Update लीची बगान रेलवे कॉलोनी समेत तीन जगह कंटेनमेंट जोन घोषित। एसडीओ पूर्वी ने जारी किया आदेश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:54 PM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले के इन तीन नए इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, इसमें आपका इलाका तो न हीं, जानें
Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले के इन तीन नए इलाकों को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, इसमें आपका इलाका तो न हीं, जानें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Coronavirus News Update : कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिले के और तीन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनमें लीची बगान रेलवे कॉलोनी के समीप का एक क्वार्टर का इलाका, मुशहरी प्रखंड के वार्ड 49 का इलाका और बंदरा प्रखंड के बेरुआ का इलाका शामिल है।

बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। जिसके तहत सभी कंटेनमेंट जोन में गश्ती के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। एसडीओ ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन की बैरिकेङ्क्षडग कर प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगाए। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सिर्फ आवश्यक कार्यों का संचालन होगा। इस दौरान बाहरी लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। इस पर सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी