Weather Report of Muzaffarpur: 20 जून तक उत्तर बिहार के जिलों में होगी वर्षा, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Weather Report of Muzaffarpur डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 20 जून तक उत्तर बिहार के विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मानसून की सक्रियता के कारण अभी उत्तर बिहार में वर्षा हो रही है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:11 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:11 AM (IST)
Weather Report of Muzaffarpur: 20 जून तक उत्तर बिहार के जिलों में होगी वर्षा, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
20 जून तक उत्तर बिहार के जिलों में होगी वर्षा।

पूसा (समस्तीपुर), जासं। Weather Report of Muzaffarpur: अभी उत्तर बिहार में और वर्षा होगी। इससे अधिकतम तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 20 जून तक उत्तर बिहार के विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मानसून की सक्रियता के कारण अभी उत्तर बिहार में वर्षा हो रही है। इस दौरान 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से पुरबा हवा चलेगी एवं दिन का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.4 एवं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान लगभग 3 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री अधिक।

chat bot
आपका साथी