Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020: बीएड में नामांकन के लिए दो बार होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग

Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 22 सितंबर को प्रवेश परीक्षा और 30 सितंबर को जारी होगा परिणाम। 30 केंद्रों पर शामिल होंगे 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:01 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:06 AM (IST)
Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020: बीएड में नामांकन के लिए दो बार होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग
Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020: बीएड में नामांकन के लिए दो बार होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग

 मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के लगभग 55 बीएड कॉलेजों में नए सत्र में नामांकन के लिए 22 सितंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसका परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा। बीएड के लिए नोडल विवि के रूप में चयनित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। 

सभी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो.अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में कोरोना महामारी को लेकर सभी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालयों को पहले ही पत्र भेजा गया है। कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि परिणाम जारी होने के बाद दो बार ऑनलाइन काउंसिलिंग की जाएगी। इसके बाद एक बार ऑनस्पॉट काउंसिलिंग भी होगी। सितंबर से अक्टूबर के बीच काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद नामांकन शुरू हो जाएगा। बताया कि 21 दिसंबर से पहले सारी प्रक्रिया पूरी कर लेना है। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे

बीएड की प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही प्रत्येक प्रश्न के उत्तर का चार विकल्प दिया रहेगा इसमें से एक को अपने ओएमआर सीट पर चिह्नित करना होगा। बता दें कि परीक्षा को लेकर जिले में 30 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सभी केंद्रों को परीक्षा के ठीक पहले सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी पुलिस पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। परीक्षा के दिन कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहेगा। साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा अवधि में टॉयलेट जाने पर भी रोक रहेगी।  

chat bot
आपका साथी