दो और तीन मिनट ठहराव वाले स्टेशनों के लिए सामान की नहीं होगी बुकिंग

लोडिंग- अनलोडिंग में विलंब के कारण पांच मिनट से कम समय का ठहराव वाले स्टेशनों के लिए सामान की बुकिंग नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 02:08 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 02:08 AM (IST)
दो और तीन मिनट ठहराव वाले स्टेशनों के लिए सामान की नहीं होगी बुकिंग
दो और तीन मिनट ठहराव वाले स्टेशनों के लिए सामान की नहीं होगी बुकिंग

मुजफ्फरपुर। लोडिंग- अनलोडिंग में विलंब के कारण पांच मिनट से कम समय का ठहराव वाले स्टेशनों के लिए सामान की बुकिंग नहीं होगी। रेलवे बोर्ड ने इस पर रोक लगा दी है और पूर्व मध्य रेलवे को इसे शीघ्र लागू कराने का आदेश दिया है। सोनपुर मंडल ने सभी पार्सल कार्यालय के इंचार्ज व कर्मियों को इस बाबत हिदायत दी है। जानकारी के अनुसार पार्सल कार्यालय से दूसरे राज्यों के छोटे व बड़े स्टेशनों के लिए सामान की बुकिंग होती है। इन्हें ट्रेनों के पार्सल वैन में लोड कर भेजा जाता है। जिस स्टेशन पर ट्रेनों का पांच मिनट ठहराव है वहां पार्सल वैन से सामान की अनलोडिंग की जाती है। जिस स्टेशन पर दो व तीन मिनट ठहराव है, वहां सामान नहीं उतर पाता है और वह वापस हो जाता है। स्टेशन पर व्यापारी व यात्री सामान लेने के लिए भटकते रहते हैं। सामान नहीं मिलने पर कर्मियों से उलझते हैं। बेवजह विवाद होता है। इसके बाद वाणिज्य विभाग के कंट्रोल में शिकायत की जाती है। सभी कंट्रोल में इस तरह के मामले काफी संख्या में हैं। जिनके निष्पादन में विलंब हो रहा है। सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने कहा कि शिकायत का निष्पादन शीघ्र करने लिए नई व्यवस्था चालू की गई है। इससे पार्सल विभाग का परिवाद कम होगा।

किसान आंदोलन को लेकर जननायक एक्सप्रेस रहेगी रद : पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरपुर की ओर से चलने वाली एक जोड़ी ट्रेन शामिल है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी सूचना जारी की है। कहा कि 21 दिसंबर को दरभंगा से अमृतसर जाने वाली 05211 जननायक एक्सप्रेस रद रहेगी। इसके साथ ही 23 दिसंबर को अमृतसर से दरभंगा जाने वाली 05212 जननायक एक्सप्रेस अमृतसर से नहीं चलेगी। इसकी सूचना सभी स्टेशनों पर भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी