कोरोना को लेकर विटामिन व इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवा की किल्लत

कोरोना संक्रमण के बीच इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवा व इलाज में शामिल दवा की किल्लत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 01:34 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:34 AM (IST)
कोरोना को लेकर विटामिन व इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवा की किल्लत
कोरोना को लेकर विटामिन व इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवा की किल्लत

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण के बीच इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवा व इलाज में शामिल दवा की किल्लत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा व्यापार पर निगरानी नहीं होने के कारण आम आदमी परेशान है। शहर के कई खुदरा दवा दुकानदारों का कहना है कि दवाओं की किल्लत शुरू हो गई है। केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट एसोसिएशन के नेता दिलीप जलान ने कहा कि रेडमिसीवीर नामक दवा की कमी चल रही है। उसके बाद विटामिन व अन्य दवा की कमी नहीं है। बाजार में अचानक मांग बढ़ने के कारण स्टॉक करने की बात सामने आ रही है। इस आपदा काल में एसोसिएशन दवा आपूर्ति को लेकर आम आदमी का हर स्तर पर सहयोग कर रहा है। बैरिया के एक दवा दुकानदार ने बताया कि जिक और विटामिन-सी की दवाएं कम मिल रही हैं। 20 डिब्बे की मांग करने पर थोक विक्रेता की ओर से पांच डिब्बा ही मिल रहा है। उसने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के कारण जिक और विटामिन-सी दवा लेने वाले ग्राहकों की संख्या अचानक बढ़ गई है। ऐसे में दवा नहीं रहने पर ग्राहकों को लौटाया जा रहा है। यह भी मामला सामने आया है कि कोरोना संक्रमण के कारण उपचार के साथ एहतियातन भी सभी लोग विटामिन-सी व जिक की गोलियां खरीद कर घर में रखने लगे हैं। इस वजह से मांग अचानक से बढ़ गई है। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि दवा की कमी नहीं हो इसके लिए हर स्तर पर निगरानी हो रही है। दवा की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी