मुजफ्फरपुर में हैं तीन दर्जन पोखर-तालाब व नदी घाट, छठ पूर्व सफाई करना चुनौती

अत्यधिक वर्षा एवं जलजमाव के कारण छठ पूजा के लिए इन घाटों को तैयार करने की कार्ययोजना तैयार करने में जुटा नगर निगम। कार्ययोजना तैयार होने के बाद निगम के कर्मचारी पूजा से पूर्व घाटों की तैयारी में युद्धस्तर पर लग जाएंगे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:10 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में हैं तीन दर्जन पोखर-तालाब व नदी घाट, छठ पूर्व सफाई करना चुनौती
हर कार्य के लिए अलग-अलग टीम बनाई जाएगी।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। शहर में तीन दर्जन से अधिक पोखर-तालाब एवं नदी घाट हैं। कोरोना काल को छोड़ दें तो यहां हर साल छठव्रती भगवान भास्कर को अघ्र्य देती हैं। हर साल नगर निगम इन घाटों की साफ-सफाई से लेकर अन्य तैयारी करता है, लेकिन अत्यधिक वर्षा एवं जलजमाव के कारण छठ पूजा के लिए इन घाटों को तैयार करना निगम के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। नगर निगम इस चुनौती से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहा है। कार्ययोजना तैयार होने के बाद निगम के कर्मचारी पूजा से पूर्व घाटों की तैयारी में युद्धस्तर पर लग जाएंगे। नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के सहायकों द्वारा यह तैयारी की जा रही है। गली-मोहल्लों के साथ घाटों की साफ-सफाई पर निगम अपनी संपूर्ण ताकत लगाएगी। हर कार्य के लिए अलग-अलग टीम बनाई जाएगी।

निगम को इन नदी घाटों व पोखरों पर करना है काम

सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, अखाड़ाघाट, आश्रम घाट, लकड़ीढाई घाट, तीन पोखरिया, साहू पोखर, बेला पोखर, पड़ाव पोखर, अजरकवे पोखर, मालीघाट पोखर, विश्वविद्यालय पोखर, बीबी गंज पोखर, रेलवे पोखर, करबला घाट, परिवार नियोजन घाट, डीआइजी घाट, किला घाट, निषाद घाट, कलावती घाट, शुकन सहनी घाट, दादर घाट, कुंडल घाट, रामेश्वर सिंह कालेज के पीछे वाली घाट, श्याम सिनेमा पोखर, साहेब घाट आदि ।  

chat bot
आपका साथी