बाइक शोरूम से तीन लाख के स्पेयर पा‌र्ट्स की चोरी

बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा चौक स्थित बाइक शोरूम से तीन लाख रुपये के स्पेयर पा‌र्ट्स चोरी होने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:45 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:45 AM (IST)
बाइक शोरूम से तीन लाख के स्पेयर पा‌र्ट्स की चोरी
बाइक शोरूम से तीन लाख के स्पेयर पा‌र्ट्स की चोरी

मुजफ्फरपुर : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा चौक स्थित बाइक शोरूम से तीन लाख रुपये के स्पेयर पा‌र्ट्स चोरी होने का मामला सामने आया है। शोरूम प्रबंधक श्यामनाथ सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कई दिनों से एजेंसी बंद है। शुक्रवार को जब देखरेख के ख्याल से वहा पहुंचे तो शोरूम के पीछे एक बांस लगा पाया। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे दो हजार नगद, एक लैपटॉप व कई स्पेयर पा‌र्ट्स चोरी गायब पाया। शोरूम के अंदर काफी खून भी बिखरा हुआ था जिससे लगता है कि शीशा से कटकर कोई चोर जख्मी भी हुआ है। चोरों ने चालाकी से वहा लगे सीसीटीवी कैमरे को नष्ट कर दिया। बाहर से ताला लगे रहने के कारण चोरी कब हुई, इसका पता नहीं चल पाया है। इस मामले में बेनीबाद ओपी पुलिस को सूचना दी गई है। ओपी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

डीलर की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने की शिकायत

मुशहरी प्रखंड की शेखपुर पंचायत के डीलर सुबोध कुमार द्वारा लगातार राशन दुकान बंद रखने की शिकायत उपभोक्ताओं ने प्रखंड आपूर्ति अधिकारी से की है। आरोप लगाया कि दुकान बंद रहने से दर्जनों लाभुकों को अप्रैल माह का राशन अबतक नहीं मिल पाया है। इस मामले में संजय कुमार, रमेश सिंह, गुड्डू कुमार ने एमओ को व्हाट्सअप व मेल पर शिकायत भेजकर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने की माग की है। उपभोक्ताओं ने डीलर पर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। इस मामले में एमओ संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जाच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी