दो घरों से नकदी समेत लाखों की चोरी

करजा थाना क्षेत्र के फंदा में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 01:59 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 01:59 AM (IST)
दो घरों से नकदी समेत लाखों की चोरी
दो घरों से नकदी समेत लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर : करजा थाना क्षेत्र के फंदा में गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने घर में घुसकर कपड़ा, मोबाइल, महत्वपूर्ण कागजात सहित लाखों की ज्वेलरी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसे लेकर शिक्षक शशिरंजन सिंह ने अज्ञात के खिलाफ करजा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। बताया कि देर रात्रि सोए अवस्था में चोर घर में घुस गए। सभी के ऊपर नशीली पदार्थ का छिड़काव कर दिया। फिर घर में आराम से चोरी की। घर में रखे मंगलसूत्र, झुमका, झुमका, अंगूठी, चेन सहित अन्य सोने के गहने लेकर फरार हो गया। इसकी कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपये हैं। साथ ही 68 हजार रुपये भी ले गया। वहीं, चोरों ने बगल के सरोज कुमार सिंह के घर से 96 सौ रुपये नकद व एक मोबाइल फोन की चोरी कर ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जाच की जा रही है।

संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत

बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गाव में 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह की बताई गई है। बताया जा रहा है कि वह कोरोना से पीड़ित थी जिसका इलाज दरभंगा के निजी अस्पताल में कराया गया था। निगेटिव होने के बाद उसे स्वजन घर ले आए। उसके स्वजनों ने बताया कि गुरुवार कि देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। इधर, ग्रामीणों में चर्चा है कि उसका शव पोखर से बरामद किया गया। वहीं, आनन-फानन में स्वजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के स्वजनों से पूछताछ की। बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मृतका के स्वजनों ने युवती के सामान्य मृत्यु होने की बात कही है। किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी