मुजफ्फरपुर के पक्कीसराय में डॉक्टर समेत दो के घरों से लाखों की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के पक्कीसराय इलाके में डॉ. मो. कमर आलम व उनके किरायेदार के घर को शातिर चोरों ने निशाना बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 01:37 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के पक्कीसराय में डॉक्टर समेत दो के घरों से लाखों की चोरी
मुजफ्फरपुर के पक्कीसराय में डॉक्टर समेत दो के घरों से लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के पक्कीसराय इलाके में डॉ. मो. कमर आलम व उनके किरायेदार के घर को शातिर चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात समेत करीब पांच लाख की चोरी कर ली। मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया कि चिकित्सक 11 मई को पूरे परिवार के साथ घर बंद कर ईद मनाने सहरसा स्थित पैतृक गांव गए थे। जब वहां से लौटे तो पाया कि घर का ताला टूटा है और कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। साथ ही किरायेदार के कमरे का भी ताला टूटा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आसपास में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है। बता दें कि रात्रि गश्ती को धत्ता बताते हुए लगातार शातिर चोरों द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। मगर पुलिस की तरफ से मामला दर्ज करने के अलावा और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। हाल के दिनों में चोरी के एक भी मामले में चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। किराना दुकान का छप्पर काटकर तीन लाख की चोरी हथौड़ी थाना से महज पाच सौ मीटर की दूरी पर स्थित किशोर चौधरी के किराना स्टोर्स से लगभग तीन लाख का सामरन चोरों ने छप्पर काटकर चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात किराना स्टोर्स का एस्बेस्टस काटकर चोरों ने 10 हजार के सिक्कों समेत तीन लाख का कीमती सामान चोरी कर ली। चोरी गए सामान में रिफाइन, सरसों तेल, काजू, बादाम, सिगरेट आदि शामिल है। थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, रात्रि में चौक पर स्टैटिक गश्ती दल को नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी