अहियापुर में कांग्रेस नेता के घर से लाखों की चोरी

अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी इलाके में शातिर चोरों ने कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार के घर को निशाना बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 01:42 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:42 AM (IST)
अहियापुर में कांग्रेस नेता के घर से लाखों की चोरी
अहियापुर में कांग्रेस नेता के घर से लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी इलाके में शातिर चोरों ने कांग्रेस नेता जितेंद्र कुमार के घर को निशाना बनाया। उनके घर से नकदी, सोलर सिस्टम, टीवी समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पड़ोसी से ताला टूटने की जानकारी मिली तो वे हैरान हो गए। बता दें कि वह सपरिवार दिल्ली गए हैं। कई दिनों से घर बंद था। गृहस्वामी ने दिल्ली से अहियापुर थाने को काल कर इसकी जानकारी दी है। बताया कि घर में सीसी कैमरा लगा है। इलाके के लोगों ने कहना है कि पुलिस गश्ती इस इलाके में नहीं होती है। इससे संदिग्ध गतिविधि वाले युवकों का शाम ढलते ही जमघट लगता है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। वहीं, पुलिस का कहना है कि संदिग्ध गतिविधि वालों के विरुद्ध रोज अभियान चलाया जाता है।

अतरदह में रंगेहाथ धराए चोर की पिटाई

सदर थाना के अतरदह में पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड सहायक अभियंता के घर से चोरी कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों के सहयोग से दबोच लिया गया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया। उसकी पहचान रतवारा इलाके के शमशाद के रूप में हुई है। मामले में गृहस्वामी विजय शंकर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। बताया गया कि मंगलवार की रात शातिर चोर गेट खोलकर परिसर में घुस गया। कार के कवर की चोरी कर भागने लगा। इस क्रम में उसे पकड़ लिया गया। शोरगुल पर जुटे स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ में गृहस्वामी ने बताया कि पूर्व में भी उनके यहां से लैपटाप की चोरी कर ली गई थी। पूछताछ में पता चला कि वह कई बार चोरी कर चुका है। उसकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी