औराई में रामजानकी मंदिर से अष्ठधातु की माता सीता की मूर्ति की चोरी

औराई थाना क्षेत्र की सरहंचिया पंचायत के हंसवारा स्थित राममजानकी मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात माता सीता की मूर्ति की चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:38 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:38 AM (IST)
औराई में रामजानकी मंदिर से अष्ठधातु
की माता सीता की मूर्ति की चोरी
औराई में रामजानकी मंदिर से अष्ठधातु की माता सीता की मूर्ति की चोरी

मुजफ्फरपुर : औराई थाना क्षेत्र की सरहंचिया पंचायत के हंसवारा स्थित राममजानकी मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात माता सीता की मूर्ति की चोरी कर ली। वहीं, लक्ष्मणजी की मूर्ति मंदिर के पीछे फेंक कर चोर फरार हो गए। जबकि भगवान श्रीराम की मूर्ति को वहीं छोड़ दिया। भगवान का चांदी का मुकुट भी नीचे फेंका हुआ मिला। मंदिर के पुजारी रामप्रवेश मिश्र ने बताया कि अलसुबह चार बजे नींद खुली तो मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों को दी। मौके पर जुटे ग्रामीण रघुनंदन मिश्रा, मुकेश मिश्रा, रविद्र मिश्रा, राजकिशोर मिश्रा, कौशल मिश्र, जयचंद्र झा, नितेश मंडल, सभापति मिश्र, सिटू मिश्र, मनीष मिश्र, भुवनेश्वर मिश्र ने बताया कि करीब डेढ़ सौ वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना हुई थी। अष्टधातु निर्मित मूर्ति का वजन लगभग 10 किलो था। इसकी कीमत करोड़ में आंकी गई है। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों व मंदिर के पुजारी से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि गांव के ही किसी विक्षिप्त व्यक्ति का काम है, जिसे पुजारी या किसी अन्य व्यक्ति से आक्रोश रहा होगा। उसकी खोज की जा रही है। देर शाम तक मूर्ति की बरामदगी नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे। बता दें कि मूर्ति चोरों का अंतरराष्ट्रीय तस्करों से संपर्क है। करीब दो महीने पूर्व बेतिया पुलिस की सूचना पर कांटी व करजा इलाके से मूर्ति चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी की मूर्ति के साथ चार शातिर को पकड़ा गया था। बेतिया पुलिस अपने यहां के मामले में पकड़कर ले गई थी। पूछताछ में कबूल किया था कि विभिन्न इलाकों से मूर्ति चोरी करने के बाद उसे नेपाल के अंतरराष्ट्रीय तस्करों से बेच दिया जाता है। इसके कई एजेंट नेपाल के सीमावर्ती इलाके में ठिकाना बनाए रखे है। रिकार्ड पर गौर करें तो जिले के मोतीपुर, कथैया, सकरा व मनियारी थाना क्षेत्र से पूर्व में कई मंदिरों से अष्ठधातू की कीमती मूर्ति की चोरी की जा चुकी है। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि मूर्ति चोरों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही मूर्ति को बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

------

chat bot
आपका साथी