चोरी:खबड़ा में शिक्षक के बंद घर से डेढ़ लाख की चोरी

शातिर चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके में शिक्षक के बंद घर को निशाना बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 01:30 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:30 AM (IST)
चोरी:खबड़ा में शिक्षक के बंद
घर से डेढ़ लाख की चोरी
चोरी:खबड़ा में शिक्षक के बंद घर से डेढ़ लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : शातिर चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके में शिक्षक के बंद घर को निशाना बनाया। घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस संबंध में गृहस्वामी संजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया गया कि मूल रूप से वैशाली रतनपुरा निवासी शिक्षक वर्तमान में खबड़ा में रहते हैं। माता-पिता की तबीयत खराब होने की वजह से एक सप्ताह पूर्व पैतृक गांव गए थे। वहां से जब लौटे तो देखे कि घर का ताला टूटा है और सामान बिखरे पड़े हैं। कमरे में रखे गए अटैची व ट्रंक आदि को तोड़कर उसमें से नकदी, जेवरात, गैस सिलेंडर, बर्तन, कपड़े, कीमती सामान समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी की जा चुकी है। पुलिस रिकार्ड पर गौर करें तो कोरोना काल में रात्रि गश्ती को धत्ता बताते हुए हाल के दिनों में चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति चुराई है। पुलिस एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी है।

बिजली के शॉर्ट-सर्किट से तीन घरों में लगी आग

पारू थाना क्षेत्र के गंगोई गाव में शुक्रवार की देर रात बिजली के शॉर्ट- सíकट से आग लग गई जिसमें तीन घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर के आग पर काबू करते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी जहां अग्निशमन दस्ता ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि देर रात सुकेन्द्र सिंह के घर में बिजली के शॉर्ट सíकट से आग लग गई जिसने देखते ही देखते नागेंद्र सिंह, सकिन्द्र सिंह के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस मामले में नागेंद्र सिंह ने पारू थाने में लिखित आवेदन दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ ललित सिंह ने कर्मचारी के माध्यम से घटनास्थल पर जाच कराते हुए तीनों पीड़ितों को तिरपाल, चूड़ा-गुड़, बर्तन मुहैया कराया। उन्होंने बताया कि अविलंब तीनों को 98 सौ रुपये का चेक भी दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी