Muzaffarpur: पताही में चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को हाथ-पैर बांधकर पीटा

Muzaffarpur Crime News सदर थाना के पताही की घटना पुलिस ने भीड़ से छुड़ाया। आरोपित के नाम व पता का किया जा रहा सत्यापन महिला ने की शिकायत। घर ले जाते समय पुलिस की जीप से कूदकर भागा दबोचा गया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:43 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:43 AM (IST)
Muzaffarpur: पताही में चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को हाथ-पैर बांधकर पीटा
पताही में चोरी की नीयत से घर में घुसे युवक को हाथ-पैर बांधकर पीटा। (सांकेतिक तस्वीर)

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। सदर थाना के पताही में गुरुवार देर रात घर में चोरी की नीयत से घुसे युवक को लोगों ने दबोच लिया। रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने भीड़ से छुड़ाकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे थाने लाया गया। वह नगर थाना के लकड़ीढ़ाई का रहने वाला बता रहा है। शुक्रवार को एएसआइ रविशंकर सिंह ने उसके नाम व पता के सत्यापन के लिए नगर पुलिस से संपर्क किया। बताए गए पते पर जीप से ले जाने के दौरान उसने कूद कर भागने का प्रयास किया। इस पर जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। इस संबंध में प्रेमलता देवी ने शिकायत दर्ज कराई है। 

 बताया कि रात को वे लोग घर में सो रहे थे, तभी युवक दबे पांव घर में घुस गया। सामान गिरने की आवाज पर उनलोगों की नींद खुली तो वह भागने लगा। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया। पुलिस जब वहां पहुंची तो देखा कि उसके हाथ-पैर बंधे थे। आसपास के लोग उसे विक्षिप्त बता रहे थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह काफी शातिर है। बार-बार नाम व पता बदल रहा है। सूरत में रहकर वेटर का काम करने की बात बताई है। कहा कि लॉकडाउन के बाद से घर पर ही है। रात को पताही कैसे पहुंच गया। इसका उसे पता नहीं है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा ने कहा कि आरोपित का सत्यापन होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: LNMU: मिथिला विश्वविद्यालय में 40 साल से राष्ट्रीय खेल हॉकी का नहीं हुआ आयोजन, सूची में भी नहीं किया गया शामिल

यह भी पढ़ें: दरभंगा में शिक्षा विभाग की खुली पोल! विद्यार्थियों को जमीन पर बैठ कर देनी पड़ी परीक्षा

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur : जहरीली शराब पीने से एक और युवक की मौत, दो की हालत गंभीर, छापेमारी में मारी मात्रा में शराब जब्त

chat bot
आपका साथी