West Champaran: बेतिया में रेल ट्रैक पर बाइक चला रहा था युवक, पीछे से आ गई मालागाड़ी, ग्रामीणों ने बचाई जान, वीडियो वायरल

बाढ़ में चारों तरफ रास्ता बंद होने के कारण रेल ट्रैक से युवक करा रहा था बाइक पार मालगाड़ी को आता देख दौड़कर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाई युवक की जान यह घटना रविवार की सुबह बेतिया- नरकटियागंज रेलखंड में चनपटिया सिकरहना नदी रेल पुल की है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:21 PM (IST)
West Champaran: बेतिया में रेल ट्रैक पर बाइक चला रहा था युवक, पीछे से आ गई मालागाड़ी, ग्रामीणों ने बचाई जान, वीडियो वायरल
पश्‍च‍िम चंपारण के बेत‍िया में रेल ट्रैक पर बाइक चलाता युवक।

पश्चिम चंपारण, जासं। सिकरहना नदी में आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण चारों तरफ रास्ता बंद हो जाने से एक युवक रेल ट्रैक से बाइक पार करा रहा था। तभी हार्न बजाती मालागाड़ी आ रही थी, जिसे देख आसपास के ग्रामीण दौड़े और युवक की जान बचाई। यह घटना रविवार की सुबह बेतिया- नरकटियागंज रेलखंड में चनपटिया सिकरहना नदी रेल पुल की है। हालांकि युवक को बचाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर उसकी क्लास ली। डांट - फटकार किया और उसे छोड़ दिया। युवक कहां का रहने वाला था , इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया है।

वायरल हो रहा एक वीडियो

इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें बाइक चालक युवक को बजाते ग्रामीण दिख रहे हैं। जल्दीबाजी में उसकी बाइक को ग्रामीण खींचकर रेल ट्रैक से नीचे उतार रहे हैं। फिर युवक को जमकर डांटते है और लप्पड़ - थप्पड़ भी कर रहे हैं। रेलवे ट्रैक पर युवक बाइक चलाता दिख रहा है। पीछे से मालागाड़ी के आने का एहसास युवक को भी हो चुका है। इस लिए वह तेजी से बाइक चला रहा है। पुल पार करते वक्त बाइक के फंस जाती है, जिसमें पुल के उसपार खड़े लोग सहयोग कर बाइक को पार करा रहे हैं। इसी दौरान मालगाड़ी गुजर जाती है। थोड़ा भी विलंब होता तो युवक मालगाड़ी के जद में आ सकता था।

chat bot
आपका साथी