चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

मीनापुर थाने के तुर्की पुरानी घरारी गाव में चोरी के आरोप में शुक्रवार की सुबह भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के भगवान छपड़ा दरबार के मो नूर आलम के 23 वर्षीय पुत्र मो राशिद आलम के रूप मे की गई है। पुलिस ने शव को ताड़ी व्यवसायी लालू चौधरी उर्फ लालबाबू चौधरी के दरवाजे से बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 02:37 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:09 AM (IST)
चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाने के तुर्की पुरानी घरारी गाव में चोरी के आरोप में शुक्रवार की सुबह भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के भगवान छपड़ा दरबार के मो नूर आलम के 23 वर्षीय पुत्र मो राशिद आलम के रूप मे की गई है। पुलिस ने शव को ताड़ी व्यवसायी लालू चौधरी उर्फ लालबाबू चौधरी के दरवाजे से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक के भाई सदाब ने साजिश के तहत 10 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में तुर्की पुरानी घरारी निवासी लालबाबू चौधरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चोरी की नीयत से मो. राशिद चार- पाच साथियों के साथ उनके घर में घुसा था। इस बीच उनके पुत्र शेखर कुमार की नींद खुल गई। शोर होने पर राशिद पकड़ा गया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। शोर सुनकर जुटे लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। बताया गया कि राशिद ने शेखर पर जानलेवा हमला किया था जिसमें वह भी जख्मी हो गया। बताया गया कि कुछ लोग बकरी व्यवसायी बनकर वहां आते थे और महिलाओं से मोबाइल नंबर मांगते थे। इसकी शिकायत महिलाओं ने स्वजनों से की थी। दूसरी ओर मृतक के भाई मो. शादाब आलम ने थाने को दिए आवेदन में अपने भाई की साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने आवेदन में बताया कि खेदू छपरा गाव के पाच लड़के गुरुवार की रात उसके भाई को बहला- फुसलाकर घर से बुलाकर ले गए और तुर्की पुरानी घरारी गाव के अन्य पाच लोगों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी। थानाध्यक्ष राज कुमार ने भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की पुष्टि करते हुए दोनों पक्ष का आवेदन मिलने की बात कही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तहकीकात जारी है। प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा है। सभी बिंदुओं पर जाच की जा रही है। फिलहाल पुलिस लालबाबू चौधरी और उनके पुत्र शेखर कुमार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी