समस्तीपुर में टीकाकरण की रफ्तार तेज, 63.2 फीसद को लग चुकी है पहली डोज

जिले में 18 लाख 87 हजार 518 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया जा चुका है। वहीं दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 4 लाख 35 हजार 798 को लगी है। जिले में अबतक कुल 23 लाख 23 हजार 316 डोज लगाई जा चुकी है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:02 AM (IST)
समस्तीपुर में टीकाकरण की रफ्तार तेज, 63.2 फीसद को लग चुकी है पहली डोज
जिले में 29 लाख 86 हजार 81 लोगों को देनी है वैक्सीन की दोनों डोज।

समस्तीपुर, जासं। जिले में वैक्सीनेशन अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। कोविड टीकाकरण की रफ्तार तेज हो गयी है। रफ्तार और बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ लगातार अभियान चलाकर कोरोना रोधी वैक्सीन से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में 18 लाख 87 हजार 518 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया जा चुका है। वहीं दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 4 लाख 35 हजार 798 को लगी है। इस प्रकार कोरोना से बचाव के लिए जिले में अबतक कुल 23 लाख 23 हजार 316 डोज लगाई जा चुकी है। लक्षित जनसंख्या 29 लाख 86 हजार 81 के विरुद्ध 63.2 फीसद लोगों को कोरोना रोधी टीके की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 23.1 फीसद लाभार्थियों को दोनों डोज लगी हैं।

पूजा पंडालों में 4910 लोगों को लगाई गई वैक्सीन की डोज

कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए जिले में सावधानी बरतते हुए पूजा-अर्चना हुई। दुर्गा पूजा को लेकर पंडालों में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 12 अक्टूबर को 2385, 13 अक्टूबर को 1249 और 14 अक्टूबर को 1276 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण

जिले में सभी प्रखंडों के लिए जनसंख्या के आधार पर लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। इसमें समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में एक लाख एक हजार 527 को वैक्सीन देनी थी। लेकिन यहां पर अब तक एक लाख 64 हजार 816 ने प्रथम डोज की वैक्सीन ले ली। इससे निर्धारित लक्ष्य से अधिक को वैक्सीन दिया जा चुका है। वहीं दूसरे डोज की वैक्सीन में अब तक 35.9 फीसद लाभार्थियों ने ली है। सबसे कम विभूतिपुर प्रखंड में वैक्सीन की पहली डोज 45.7 फीसद लाभार्थियों ने ली है। दलसिंहसराय में 81.1 फीसद, पूसा में 78.8 फीसद, रोसड़ा में 77.1 फीसद, ताजपुर में 66.2 फीसद, पटोरी में 65.8 फीसद, सिंघिया में 65.4 फीसद, सरायरंजन में 64.7 फीसद, मोरवा में 64.2 फीसद, विद्यापतिनगर में 61.8 फीसद, बिथान में 60.6 फीसद, उजियारपुर में 58.6 फीसद, मोहनपुर में 57.3 फीसद, मोहिउद्दीनगर में 55.7 फीसद, समस्तीपुर में 55.6 फीसद, वारिसनगर में 52.2 फीसद, हसनपुर में 51.9 फीसद, खानपुर में 51.6 फीसद, शिवाजीनगर में 51.5 फीसद, कल्याणपुर में 50.4 फीसद लाभार्थियों ने निर्धारित लक्ष्य के आधार पर वैक्सीन की पहली डोज ली।

विशेष अभियान के तहत होगा टीकाकरण

कोरोना उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। यही वजह है कि जिले के आखिरी व्यक्ति तक टीका पहुंचाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। बीच-बीच में अभियान भी चलाया जा रहा है। अब 22 अक्टूबर को महाअभियान चलाया जाना है। इसके लिए घर-घर जाकर वोटर लिस्ट से जांच की जा रही है।

दूसरी डोज लेने में न करें देरी

सिविल सर्जन डा. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड से सुरक्षित रहने के लिए कोविड की दोनों डोज लेना आवश्यक है। जिले भर में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका समूह, स्वास्थ्य विभागों के बीच पूरा समन्वय दिख रहा है। सीएस ने टीके से वंचित लोगों से अपील करते हुए कहा अभी भी जिन लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगी है, वे लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। टीका लेकर अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें। टीके की जिले में कोई कमी नहीं है। इसलिए अगर एक डोज ले ली है तो समय पूरा होने पर दूसरी डोज अवश्य लें। जिले में सभी लोगों को जब कोरोना टीके की दोनों डोज लग जाएगी, तभी कोरोना से सुरक्षित होंगे। इसलिए टीके की दूसरी डोज अवश्य लें। 

chat bot
आपका साथी