Samastipur : सर, देश की सीमा पर दुश्मनों से लड़ूं या पटोरी के भ्रष्ट अधिकारियों से, दाखिल खारिज में दलाली

समस्‍तीपुर में सैनिक ने सीएम और प्रदेेश के विभिन्न उच्चाधिकारियों से न्‍याय की लगाई गुहार कहा- बिना पैसा नहीं होता दाखिल खारिज दलालों के चंगुल में फंसा है अंचल कार्यालय मामला सेना के जवान के साथ बदसलूकी का।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:17 PM (IST)
Samastipur : सर, देश की सीमा पर दुश्मनों से लड़ूं या पटोरी के भ्रष्ट अधिकारियों से, दाखिल खारिज में दलाली
समस्‍तीपुर में दलालों के माध्‍यम से होता है दाखिल खारिज। जागरण

समस्तीपुर, जासं। पटोरी प्रखंड के इनायतपुर निवासी और भारतीय थल सैनिक रवि ने सीएम, सचिव व अन्य उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर पटोरी के अंचल पदाधिकारी की शिकायत की है। दिए गए आवेदन में लिखा है कि दाखिल खारिज के लिए जब वह अंचल कार्यालय अपने काम से गया तो उन्हें न सिर्फ धक्का देकर भगा दिया गया बल्कि दाखिल खारिज के एवज में बिचौलिए के माध्यम से बड़ी राशि की मांग की गई। इतना ही नहीं इनकार करने पर जेल भेजने की भी धमकी दी गई और कहा गया कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस कर देंगे। दिए गए आवेदन में सैनिक ने लिखा है कि मैं देश के दुश्मनों से लड़ूं या ऐसे भ्रष्ट अधिकारी से। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ चंदन कुमार ने बताया कि रवि के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है और उन्होंंने रिश्वत की मांग नहीं की। रवि भारतीय सेना में एसीपी नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत है। आवेदन में उसने लिखा है कि मैंने अंचल कार्यालय पटोरी में दाखिल खारिज के लिए 29 नवम्बर 2020 वाद संख्या- 2139आर/ 27/ 2020-21 के द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिया था। कार्य नहीं होने पर 17 जून 2021 को पहले सीओ पटोरी के मोबाइल पर और बाद में उसी दिन स्वयं उनके आवासीय कार्यालय में मिलकर कार्य करा देने का निवेदन किया। ङ्क्षकतु उसी वक्त सीओ के इशारे पर उनके बगल में बैठे एक व्यक्ति ने मुझे साइड में ले जाकर इस कार्य के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। राशि देने से इन्कार करने और अधिकारी से शिकायत करने की बात कहने पर दोनों ने जबरन रवि को धक्का देकर गेट से बाहर निकाल दिया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी। रवि ने कहा है कि यदि अधिकारी मामले की जांच नहीं करते तो बाध्य होकर आमरण अनशन शुरू कर देगा। रवि ने यह भी बताया कि पूर्व में भी पटोरी में बिना जांच किए रिश्वत लेकर दूसरे की जमीन दूसरे के नाम दाखिल कर दिए जाने का अनेक मामला है और इसके कारण पटोरी में हत्या तक हो गई। ऐसा कई मामला न्यायालय में भी चल रहा है।

chat bot
आपका साथी