श‍िवहर जिले के सभी मतदान केंद्रों की तस्वीर निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर होगा अपलोड

Sheohar News गरूडा एप के माध्यम से निर्वाचन कार्यों को अपडेट करने का निर्देश समाहरणालय के सभाकक्ष में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन गरुड़ा एप वोटर हेल्पलाइन एप और ईआरओ नेट का दिया गया प्रशिक्षण। पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 03:51 PM (IST)
श‍िवहर जिले के सभी मतदान केंद्रों की तस्वीर निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर होगा अपलोड
श‍िवहर में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

शिवहर, जासं। जिले के सभी मतदान केंद्रों की तस्वीर निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। गरूड़ा एप के माध्यम से मतदान केंद्रों का फोटो एवं अक्षांश देशांतर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। ताकि, मतदाता को अपने मतदान केंद्र की जानकारी घर बैठे मिल सके। इसके लिए समाहरणालय के सभाकक्ष में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में गरुड़ा एप, वोटर हेल्पलाइन एप, ईआरओ नेट व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अनुमंडल आईटी सहायक व डेटा इंट्री ऑपरेटर को बताया गया कि, गरूडा एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा मतदान केंद्र का फोटो एवं अक्षांश देशांतर अपलोड किया जा रहा है । वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा कोई भी अहर्ता प्राप्त नागरिक निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं । इसी प्रकार नाम विलोपन किए जाने निर्वाचको के विवरणी में संशोधन एवं एक भाग से दूसरे भाग में हस्तांतरण हेतु आवेदन भी एप के माध्यम से कर सकते हैं । बताया गया कि, वोटर हेल्पलाइन एप के द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि एवं पुनरीक्षण गतिविधि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

बताया गया कि, प्रखंड स्तर पर बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक को गरुड़ा एप्प , वोटर हेल्पलाइन एप, ईआरओ नेट एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 से संबंधित प्रशिक्षण 18 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालय में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड आईटी सहायक द्वारा दिया जाएगा। पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारी।मौके पर प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास , जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार, आइटी मैनेजर शशि भूषण कुमार व आइटी सहायक मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी