Darbhanga: बिरौल में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले ने स्वीकारा अपराध, कहा कर लेंगे शादी

Darbhanga Crime दरभंंगा में वर्चुअल सुनवाई के दौरान आरोपित के अधिवक्ता ने रखा पक्ष कहा- अपराध स्वीकार आरोपित निकाह को तैयार न्यायाधीश ने मामले को आदेश पर रखा दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ता ऑनलाइन उपस्थित हुए ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:21 PM (IST)
Darbhanga: बिरौल में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले ने स्वीकारा अपराध, कहा कर लेंगे शादी
दरभंगा में शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। बिरौल थानाक्षेत्र में एक लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में अभियुक्त ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पीडि़ता के साथ निकाह करने की बात कह मामले में नया मोड़ ला दिया है। शनिवार को एडीजे प्रथम धर्मेंद्र कुमार सिंह के वर्चुअल न्यायालय में बिरौल थाना कांड संख्या 113/2020 एवं बीपी संख्या 72/2021 मे दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ता ऑनलाइन उपस्थित हुए। जिसमें पीडि़ता के अधिवक्ता नटवर कुमार मिश्रा एवं अभियुक्त मो.नदीम के अधिवक्ता रामचन्द्र यादव ने अपना अपना पक्ष रखा। वर्चुअल न्यायालय में लगभग एक घंटे चली बहस के दौरान अभियुक्त के अधिवक्ता श्री यादव ने पीडि़ता के साथ हुए जूल्म को स्वीकार करते हुए उसके साथ निकाह कर इस मामले में आपसी समझौता पर राजी हो गए तथा इस आशय का शपथपत्र भी न्यायालय में दाखिल किया। बावजूद इसके पीडि़ता सोनी खातून के अधिवक्ता नटवर कुमार मिश्रा ने न्याय का गुहार लगाते रहे। दोनों पक्षों के सुनने के बाद एडीजे प्रथम धर्मेंद्र कुमार ङ्क्षसह ने इस मामले को आदेश पर रख लिए। अधिवक्ता श्री मिश्रा ने बताया कि इस वर्चुअल न्यायालय में पीडि़ता को भी उपस्थित करने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान न्यायाधीश श्री ङ्क्षसह ने उससे भी पूछताछ की। लड़की के पिता ने बताया कि हमें अपने अधिवक्ता पर पूरा भरोसा है कि वो हमारी पुत्री को अवश्य न्याय दिलाएंगे।

chat bot
आपका साथी