Muzaffarpur Water Logging: लगातार हो रही बारिश के पानी में फंसी शहरवासियों की जिंदगी, अधिकांश गली-मोहल्ले और बाजार में जलजमाव बरकरार

Muzaffarpur Water Logging जमा पानी एवं कचरा से हर तरफ नारकीय हालात लोगों का जीना मुहाल। बेदम नालों से पानी निकालने के लिए निगम बहा रहा पसीना नहीं मिल रही सफलता। क्लब रोड एवं मिठनपुरा में हालात सबसे खराब जान जोखिम में डाल सड़क से गुजर रहे लोग।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:33 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:33 PM (IST)
Muzaffarpur Water Logging: लगातार हो रही बारिश के पानी में फंसी शहरवासियों की जिंदगी, अधिकांश गली-मोहल्ले और बाजार में जलजमाव बरकरार
बारिश का जमा पानी एवं कचरा मिलकर हर तरफ नारकीय हालात उत्पन्न कर रहे।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Water Logging: बारिश के पानी में शहरवासियों की जिंदगी फंसी रही। जवाहर लाल रोड एवं पक्की सराय समेत कुछ इलाकों से जरूर पानी निकल गया, लेकिन शहर के अधिकांश गली-मोहल्ले और बाजार में जलजमाव बरकरार है। निचले इलाके तालाब बने हुए है। वहां रहने वाले त्राहिमाम कर रहे है। बीते ढाई माह से उनको इस पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। पंकज मार्केट, गोला बांध रोड, बालूघाट, आनंद मार्ग, अतरदह इन इलाकों में सुमार है। वहीं बारिश का जमा पानी एवं कचरा मिलकर हर तरफ नारकीय हालात उत्पन्न कर रहे है। ऐसे में लोगों का जीना मुहाल है। जमा पानी निकालने के लिए नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी बेदम नालों की उड़ाही में पसीना बहा रहे है, लेकिन पानी नहीं निकल रहा।

क्लब रोड एवं मिठनपुरा में जलजमाव बना नासूर

जलजमाव से सबसे खराब हालात क्लब रोड एवं मिठनपुरा इलाके का है। निगम के तमाम प्रयास के बाद भी क्लब रोड से जमा पानी नहीं निकल रहा। जलजमाव के साथ-साथ जर्जर सड़क लोगों के जान का दुश्मन बना हुआ है। जमा पानी के नीचे दो-दो फिट के गड्ढे छिपे हुए है। अनजाने में वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है। रोजना आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ां पलट रही है। कमोवेश यही हालात मोतीझील एवं आमगोला पुल के मुहाने की है। वहां भी जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। लोग जान जोखिम में डाल कर इन सड़कों से गुजर रहें है।

इन सड़कों पर जमा है बारिश का पानी

स्टेशन रोड, रघुवंश रोड, गोला बांध रोड,बीबी गंज रोड, पंकज मार्केट रोड, चर्च रोड, मिठनपुरा रोड, केदारनाथ रोड, आम गोला रोड, चैपमैन स्कूल रोड, अघोरिया बाजार रोड, संजय सिनेमा रोड, बलटर रोड समेत शहर की अधिकांश सड़कों पर अभी भी पानी लगा है।

अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि जहां-जहां पानी लगा है, वहां नालियों की फिर से उड़ाही की जा रही है। पानी निकालने के लिए जेसीबी मशीन, सुपर साकर मशीन एवं पंपिंग सेटों को जगह-जगह लगाया गया है। निगम के कर्मचारी लगातार काम पर लगे हुए है। बारिश नहीं हुआ तो समस्या जल्द दूर होगी।  

chat bot
आपका साथी