जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा तेंदुआ का बच्चा, वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर वीटीआर में छोड़ा

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) से भटककर तेंदुआ का एक बच्चा भंगहा क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव में पहुंच गया। काफी मशक्कत के बाद वह पकड़ में आया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे साथ ले गई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:55 PM (IST)
जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा तेंदुआ का बच्चा, वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर वीटीआर में छोड़ा
बेतिया के मैनाटांड़ इलाके से पकड़ा गया तेंदुआ का बच्चा।

पश्चिम चंपारण, जाटी। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) से भटककर तेंदुआ का एक बच्चा भंगहा क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव में पहुंच गया। रविवार की सुबह उसे सुकट नट के घर के बगल में आम के पेड़ के पास देखकर कौओं का झुंड मंडराने लगा। ग्रामीण आफताब मियां, कन्हैया यादव व अन्य ने तेंदुआ को देखा तो भगदड़ मच गई। ग्रामीण जब उसे पकडऩे गए तो वह पेड़ पर चढ़ गया। मशक्कत के बाद वह पकड़ में आया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे साथ ले गई।

मंगुराहा वन रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि तेंदुआ के शावक खरगोश, चूहा, मछली आदि खाने में माहिर होते हैं। इन्हें पकडऩे के चक्कर में ही वह जंगल से भटक कर गांव पहुंच गया था। उसे रेस्क्यू कर वीटीआर में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि मानसून में जंगली जानवरों की गतिविधियां रिहायशी इलाकोंकी तरफ बढ़ जाती हैं।

chat bot
आपका साथी