ससुरालवालों ने महिला को घर से निकाला, फिर दफ्तर में घुसकर की मारपीट

शादी में मायके वालों द्वारा दिए गए सामान हथिया लेने के बाद महिला और उसकी मासूम बेटी को घर से निकाल दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 01:30 AM (IST)
ससुरालवालों ने महिला को घर से निकाला, फिर दफ्तर में घुसकर की मारपीट
ससुरालवालों ने महिला को घर से निकाला, फिर दफ्तर में घुसकर की मारपीट

मुजफ्फरपुर : शादी में मायके वालों द्वारा दिए गए सामान हथिया लेने के बाद महिला और उसकी मासूम बेटी को घर से निकाल दिया गया। जब उसने अपनी बेटी के भरण पोषण के लिए निजी कंपनी में काम करना शुरू किया तो आरोपित पति ने वहां पहुंचकर उसके साथ मारपीट की। मामला मनियारी थाना के माधोपुर सुस्ता का है। पीड़िता गीतांजलि कुमारी खबड़ा स्थित एक निजी कंपनी में इसी साल से काम करती है, जहां उसके पति राजू कुमार यादव ने पहुंचकर मारपीट की। मामले में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस को पीड़िता ने बताया कि 2015 में उसकी शादी हुई थी। उसने एक बेटी को जन्म दिया। 2017 में ससुराल वालों ने सारा सामान लेकर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद उसने कोर्ट में भरण पोषण के लिए आवेदन दिया। पीड़िता ने कहा कि उसके पति ने भी तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। इसी बीच उसने नौकरी शुरू की। इसका पता लगने पर आरोपित कच्ची पक्की से लेकर खबड़ा तक उसका पीछा करने लगा। रास्ते में वह गालियां देता था। विरोध करने पर कार्यालय में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पर्स में से पांच हजार रुपये भी छीन लिए। कार्यालय के अन्य सहकर्मी जुटने लगे तो बेटी के अपहरण की धमकी देते हुए भाग निकला। आरोपित की इस हरकत के कारण पीड़िता को ऑफिस से काम छोड़ना पड़ा। इसके बाद उसने सदर थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी