वक्त-वक्त की बात : ट्रक पर सवार हुआ सरकार का उडऩखटोला... जानें पूरा मामला Muzaffarpur News

200 दिन बाद पंडित नेहरू स्टेडियम को मिली खराब खड़े हेलीकॉप्टर से मुक्ति ।04 अप्रैल को चुनाव के दौरान आलाधिकारियों को लेकर आया था खराब होने के कारण नहीं भर सका था उड़ान।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 08:57 AM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 08:57 AM (IST)
वक्त-वक्त की बात : ट्रक पर सवार हुआ सरकार का उडऩखटोला... जानें पूरा मामला Muzaffarpur News
वक्त-वक्त की बात : ट्रक पर सवार हुआ सरकार का उडऩखटोला... जानें पूरा मामला Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के दौरान चार अप्रैल को मुख्य चुनाव अधिकारी को लेकर सिकंदरपुर स्टेडियम में उतरा सरकारी उडऩ खटोला दो सौ दिन बाद मंगलवार की रात ट्रक पर सवार होकर पटना रवाना हुआ। हेलीकॉप्टर के मैदान से हटने पर खिलाडिय़ों व खेल आयोजकों ने राहत की सांस ली। साथ ही उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी वहां से खत्म हो गई। हालांकि पुलिसकर्मियों के तैनात रहने से स्टेडियम की सुरक्षा भी हो रही थी। अब उससे खिलाडिय़ों को वंचित होना पड़ेगा।

चार अप्रैल को मुख्य चुनाव अधिकारी एचआर श्रीनिवास, उप निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह, एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन व आइजी अभियान सुशील मान सिंह खोपड़े को लेकर सरकारी हेलीकॉप्टर सिकंदरपुर स्टेडियम में उतरा था। चुनाव तैयारी की समीक्षा के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी व तमाम आला अधिकारी पटना लौटने को हेलीकॉप्टर पर सवार हुए, लेकिन तकनीकी खराबी से वह उड़ नहीं सका। इसके बाद से वह सिकंदरपुर स्टेडियम में ही खड़ा था। उसे हटाने को लेकर खिलाड़ी से लेकर खेल मंत्री तक सरकार से अनुरोध कर चुके थे।  

chat bot
आपका साथी