सूबे के सभी छात्रों को 31 मार्च तक Carrier Portal से जोडऩे का लक्ष्य, इसके बाद सूचनाओं से मालामाल हाेंगे छात्र

जिले में कुल विद्यार्थियों की संख्या 157457 है। जिसका 31 मार्च 2019 तक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का बिहार कॅरियर पोर्टल स्टूडेंट लॉगइन कराया जाना है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 12:44 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 12:44 PM (IST)
सूबे के सभी छात्रों को 31 मार्च तक Carrier Portal से जोडऩे का लक्ष्य, इसके बाद सूचनाओं से मालामाल हाेंगे छात्र
सूबे के सभी छात्रों को 31 मार्च तक Carrier Portal से जोडऩे का लक्ष्य, इसके बाद सूचनाओं से मालामाल हाेंगे छात्र

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिहार कॅरियर पोर्टल से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दो चरण प्रथम बैच का सुबह 10 से दोपहर एक व दूसरा बैच दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि 31 मार्च 20120 तक सभी छात्र - छात्राओं को पोर्टल से जुडऩे का लक्ष्य रखा गया है।

आज 120 माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। जिले में कुल विद्यार्थियों की संख्या 157457 है। जिसका 31 मार्च 2019 तक शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का बिहार कॅरियर पोर्टल स्टूडेंट लॉगइन कराया जाना है। इसका उद्देश्य है कि छात्रों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन देना है।

  विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षा, प्रतियोगिता परीक्षा, छात्रवृत्ति एवं फेलोशिप से संबंधित जानकारियां पोर्टल पर उपलब्ध है। जिसे घर बैठे बिहार कॅरियर पोर्टल के माध्यम से सर्च करके देख सकते हैं और अपना भविष्य चुन सकते हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला गुणवत्ता शिक्षा संभाग प्रभारी सुजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन चौधरी एवं बिहार कॅरियर पोर्टल के मास्टर ट्रेनर शत्रुंजय कुमार भी उपस्थित थे।  

chat bot
आपका साथी