West Champaran : माघ मास की पूर्णिमा का है खास महत्व, महाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु

स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में भारत- नेपाल नेपाल सीमा पर स्थित बेलवा घाट संगम तट पर माघ मास की पूर्णिमा तिथि को लेकर एवं संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर 83 वीं नारायणी गंडकी महाआरती का भव्य आयोजन किया गया।

By Vinay PankajEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:22 PM (IST)
West Champaran : माघ मास की पूर्णिमा का है खास महत्व, महाआरती में शामिल हुए श्रद्धालु
बेलवा घाट संगम तट पर महाआरती करते श्रद्धालु (जागरण)

पश्चिम चंपारण (बगहा), जागरण संवाददाता। भारत- नेपाल नेपाल सीमा पर स्थित बेलवा घाट संगम तट पर माघ मास की पूर्णिमा तिथि को लेकर एवं संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 83 वीं नारायणी गंडकी महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। सबने पूरे विधि-विधान पूर्वक इस अति मनोहारी धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया।

भक्तों को मोक्ष प्रदान करती महा आरती :

कार्याक्रम का शुभारंभ आचार्य पंडित अखिलेश्वर पांडेय ,संस्थापक डी.आनंद, स्वरांजलि सेवा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद, भागवत कथा वाचक पंडित उदयभानु चौबे, सप्त चंडी ट्रस्ट के अध्यक्ष बालक दास बाबाजी महाराज, पंडित अवध किशोर मिश्र, उदय नारायण दूबे एवं वाल्मीकिनगर थाना के एएसआइ ललित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि अखिलेश्वर पांडेय ने इस अवसर पर संबोधन के क्रम में कहा कि माघ मास की पूर्णिमा का अपना अलग महत्व है । यह मास गुप्त नवरात्रि के नाम से भी प्रसिद्ध है। इसमें शक्ति स्वरूपा सदानीरा तुलसी की अवतार भूता गंडकी की पूजा-अर्चना और महाआरती भक्तों को मोक्ष प्रदान करती है।

पर्यटन के लिहाज से भी मिल रही पहचान :

डी. आनंद ने कहा कि नारायणी गंडकी की महाआरती से वाल्मीकि धाम और त्रिवेणी धाम को पर्यटन के लिहाज से भी प्रसिद्धि और पहचान मिल रही है। थरुहट की गायिका भारती कुमारी व नायिका कुमारी संगीता ने देवी पचरा प्रस्तुत किया। समाजसेवी डॉ संजय प्रसाद ने कहा कि वाल्मीकि धाम और त्रिवेणी धाम पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर लाने हेतु यह संस्था कई वर्षों से कार्य कर रही है।

गण्यमान्य लोग रहे उपस्थित :

मौके पर कृष्णा कुमार ,समाजसेवी वीरेंद्र सिंह, अभिनेता रत्नेश राज, राम नारायण प्रसाद, गायक राजा कुमार,स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ,अभिनेता लल्लू पटेल, राकेश कुमार ,विशाल तिवारी ,रवि शुक्ला ,अविनाश सिंह, अनमोल कुमार सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य भक्त उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन संगीत आनंद ने किया।

chat bot
आपका साथी